जीएसटी के नवीन प्रावधानों के साथ उनकी जटिलताओं पर कार्यशाला 14 को चेम्बर भवन’ में

राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त सीए विमल जैन, नई दिल्ली होंगे मुख्य वक्ता

ग्वालियर । जीएसटी के नवीन प्रावधानों के साथ उनकी जटिलताओं पर कार्यशाला का आयोजन आज रविवार, 14 नवम्बर को प्रातः 11.30 से ‘चेम्बर भवन’ में किया गया है ।

एमपीसीसीआई, अध्यक्ष-विजय गोयल, संयुक्त अध्यक्ष-प्रशांत गंगवाल, उपाध्यक्ष-पारस जैन, मानसेवी सचिव-डॉ. प्रवीण अग्रवाल, मानसेवी संयुक्त सचिव-ब्रजेश गोयल एवं कोषाध्यक्ष-वसंत अग्रवाल ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में अवगत कराया है कि जीएसटी संबंधी विसंगतियों को समझने एवं उससे संबंधित विस्तृत जानकारी से अवगत कराने हेतु नई दिल्ली से राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त विशेषज्ञ, सीए विमल जैन द्वारा कार्यशाला में अवगत कराया जाएगा ।

पदाधिकारियों ने उपरोक्त महत्वपूर्ण कार्यशाला में अधिक से अधिक व्यवसाईयों एवं उद्योगपतियों से पधारने की अपील की है ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

एक ब्रोकर से एक विश्व गुरु का संवाद

  मैंने बचपन से ' कास्ट ' के बारे में सुना था। बड़ा हुआ तो   ब्रॉडकास्ट,और फोरकास्ट के बारे में  सुना अब ,बुढ़ापे में पॉडकास्ट के बारे...