प्रधानमंत्री (PM) किसान योजना के तहत किसानों के खाते में 10वीं किस्त 15 दिसंबर को आएगी। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को 2000 रुपए दिए जाएंगे। केंद्र सरकार ने लाभार्थियों की सूची भी जारी कर दी गई है।
11.37 करोड़ किसानों के खातों में रुपए आएंगे
योजना के तहत किसानों के बैंक खाते में सालाना 6 हजार रुपए भेजे जाते हैं। यह राशि 2000-2000 रुपए की तीन किस्तों में भेजी जाती है। अब तक मोदी सरकार देशभर के लगभग 11.37 करोड़ किसानों के बैंक खातों में तकरीबन 1.58 लाख करोड़ रुपए डाल चुकी है। सरकार ने योजना के लाभार्थियों की सूची जारी कर दी है। ऐसे में किसान अपना नाम लिस्ट में ऑनलाइन जाकर देख सकते हैं।
इस तरह लिस्ट में चेक करें नाम
योजना के तहत पंजीकृत लाभार्थी सूची में अपना नाम चेक कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना होगा। यहां पर Farmers Corner पर क्लिक करें। इसमें आपको अपने क्षेत्री से जुड़ी सूचनाएं देनी होंगी। जैसे- राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव का नाम भरना होगा। फिर Get Report पर क्लिक करें। यहां आपको एक लिस्ट दिखेगी। इसमें आपको लाभार्थियों की पूरी सूची दिख जाएगी, जिसमें आप अपना नाम चेक कर सकते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें