रक्षा मंत्री ​राजनाथ सिंह 17 नवम्बर को ट्रांजिट विजिट पर ग्वालियर आयेंगे

ग्वालियर |  भारत के रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह 17 नवम्बर को ट्रांजिट विजिट पर ग्वालियर आयेंगे। श्री राजनाथ सिंह इस दिन प्रात: 10.15 बजे वायु मार्ग से वायुसेना एयरबेस महाराजपुरा पहुँचेंगे।

   ​निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह प्रात: 10.20 बजे एयर फोर्स स्टेशन महाराजपुरा से हैलीकॉप्टर द्वारा झांसी कैन्ट के लिये रवाना होंगे। श्री राजनाथ सिंह सायंकाल 4.10 बजे वापस वायुसेना विमानतल महाराजपुरा पहुँचेंगे और वहां से सायंकाल 4.15 बजे विमान द्वारा नईदिल्ली के लिये प्रस्थान करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

12 जनवरी 2025, रविवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 07:16 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:42 बजे  *श्री विक्रमसंवत्-2081* शाके-1946  *श्री वीरनिर्वाण संवत्- 2551*  *सूर्य*:- -सूर्य उत्तर...