रविकांत दुबे AD News 24
ग्वालियर। राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय ग्वालियर का सातवां दीक्षांत समारोह 20 नवंबर को कृषि महाविद्यालय रेसकोर्स रोड के सभागार में आयोजित किया गया है। इस दीक्षांत समारोह में मप्र के राज्यपाल मंगूभाई पटेल कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये उपाधियां प्रदान करेंगे।
उक्त जानकारी आज पत्रकारों को देते हुये राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एसके राव ने बताया कि दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर उपस्थित रहेंगे। दीक्षांत समारोह में मप्र के कृषि विकास एवं किसान कल्याण मंत्री कमल पटेल ,उद्यानिकी , खाद्य प्रसंस्करण मंत्री भारत सिंह कुशवाह एवं कुलपति प्रो. एसके राव उपस्थित रहेंगे। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में आठ छात्र-छात्राओं को स्वर्ण पदक प्रदान किये जायेंगे। जिसमें स्नातक के 04, स्नातकोत्तर के 02 पीएचडी के दो विद्यार्थी शामिल हैं। इसके अलावा छह छात्र छात्राओं को सिरताज बहादुर सिन्हा स्मृति नगद पुरस्कार भी दिये जायेंगे। उन्होंने बताया कि दीक्षांत समारोह में एक मई 2019 से 30 अप्रैल 2021 के बीच उपाधि प्रदान की जायेंगी। समारोह में दीक्षांत समारोह की स्मारिका का विमोचन भी किया जायेगा। इस अवसर पर कुलपति प्रो. राव द्वारा दीक्षोपदेश भी दिया जायेगा।
कुलपति प्रो. राव ने विश्वविद्यालय की गतिविधियों को बताते हुये कहा कि विवि में ऑनलाइन क्लासेस संचालित की गई। वहीं लॉकडाउन में आईडीपी-एनएएचईपी के तहत पर्सनलिटी डेव्लपमेंट इंटरइन्शयोरशिप एवं स्किल डेवलपमेंट पर विद्याथ्यििों के लिये सभी संबंधित कालेज में आनलाइन ट्रेनिग प्रोग्राम आयोजित किये गये।
आईडीपी-एनएएचईपी परियोजना के तहत ग्यारह अंतर्राष्ट्रीय और तीन राष्ट्रीय स्तर के व्याख्यान आयोजित किये गये। वहीं स्नातकोत्तर छात्रों के लिये स्किल डवलपमेंट के लिये ऑनलाइन ट्रेनिंग कार्यशालायें आयोजित की गई। विश्वबैंक द्वारा पोषित एवं भारतीय कृषि अनुसंधान नई दिल्ली द्वारा नेशनल एग्रीकल्चर हायर एजुकेशन प्रोजेक्ट द्वारा इंस्टीटयूशनल डवलपमेंट प्रोग्राम के तहत स्वीकृत किया गया। इसके माध्यम से सभी महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालय को हाईटेक बनाया जा रहा है। वहीं विवि ने डलहौजी विवि कनाडा के साथ दस वर्ष के लिये एमओयू साइन किया है। वहीं स्टेट अकादमी ऑफ एग्रीकल्चर एंड एलाइड साइंस एवं कृषि विवि एल्युमिनी एसोसियेशन की स्थापना की गई है। खाद्य प्रसंस्करण के लिये तीन इन्क्यूबेटर मुरैना, ग्वालियर , सीहोर मेंं स्थापित किये जा रहे हैं। इसी के साथ विवि को कई राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किये गये हैं। नेशनल वेस्ड केवीके अवार्ड 2020 के लिये कृषि विज्ञान केन्द्र धार को अवार्ड से सम्मानित किया गया है । ग्वालियर को बेस्ट परफोरमिंग केवीके अवार्ड कृषि विज्ञान केन्द्र ग्वालियर, देवास तथा अलीराजपुर को सम्मानित किया गया।
पत्रकार वार्ता में कुलसचिव अजय शर्मा, डीन कृषि संकाय वैज्ञानिक डीएच रानाडे, निदेशक शिक्षा डॉ. एके सिंह, निदेशक विस्तार सेवाएं डॉ. पीएस भदौरिया, डीन छात्र कल्याण डॉ. एसपीएस तोमर आदि मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें