तानसेन समारोह-2021 : तानसेन समारोह व शहर के पर्यटन स्थलों को जोड़कर विशेष पैकेज बनाएँ संभाग आयुक्त सक्सेना ने प्रचार-प्रसार समिति की बैठक में दिए निर्देश


ग्वालियर / तानसेन समारोह को जोड़ते हुए विशेष टूरिज्म पैकेज तैयार कराएँ, जिससे स्थानीय टूरिज्म को बढ़ावा मिले। साथ ही तानसेन समारोह के बारे में प्रचार-प्रसार हो। इस आशय के निर्देश संभाग आयुक्त श्री आशीष सक्सेना ने तानसेन समारोह-2021 के प्रचार-प्रसार के लिये गठित समिति की बैठक में संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा तानसेन समारोह के बारे में प्रदेश के बाहर प्रचार-प्रसार की योजना तैयार कर उसे मूर्तरूप दें। 

शुक्रवार को यहां मोतीमहल स्थित मानसभागार में आयोजित हुई बैठक में संभाग आयुक्त श्री सक्सेना ने कहा कि इस प्रकार के टूरिज्म पैकेज तैयार किए जाएं, जिसके जरिए पर्यटक महाराज बाड़ा की फसाड़ लाइटिंग, डिजिटल म्यूजियम व शहर के अन्य पर्यटन स्थलों को देखने के बाद तानसेन समारोह का भी आनंद ले सकें। उन्होंने कहा शहर के होटल ग्रुप व टूर ऑपरेटर का भी इसमें सहयोग लें। साथ ही व्यापारिक व सामाजिक संगठन, बीएसएफ, एयर फोर्स व सीआरपीएफ सहित अन्य सरकारी और गैर सरकारी संगठनों को भी इन टूर पैकेज के बारे में बताएं। श्री सक्सेना ने जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला-बाल विकास श्री राजीव सिंह एवं स्मार्ट सिटी के जनसंपर्क अधिकारी श्री मनीष मिश्रा को लोकल टूरिस्ट पैकेज का समन्वय करने की जिम्मेदारी सौंपी है। 

बैठक में कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह एवं भोपाल से पर्यटन बोर्ड के अधिकारी वर्चुअल रूप से शामिल हुए। यहाँ मोतीमहल स्थित मानसभागार में नगर निगम आयुक्त श्री किशोर कान्याल, स्मार्ट सिटी की सीईओ श्रीमती जयति सिंह और अपर संचालक जनसंपर्क श्री जी एस मौर्य सहित पर्यटन, संस्कृति, आकाशवाणी, दूरदर्शन एवं राजा मानसिंह तोमर संगीत एवं कला विश्वविद्यालय के अधिकारी मौजूद थे। 

पर्यटकों व संगीत रसिकों को आकर्षित करने प्रदेश के बाहर भी होंगे प्रयास 

संभाग आयुक्त श्री आशीष सक्सेना ने बैठक में कहा कि तानसेन समारोह एवं ग्वालियर के पर्यटन की तरफ बाहर के लोगों को आकर्षित करने के लिये प्रदेश के बाहर भी प्रचार-प्रसार कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि मुरैना कलेक्टर समीपवर्ती आगरा जिले के कलेक्टर से, दतिया जिले के कलेक्टर झांसी से, गुना कलेक्टर कोटा से शिवपुरी कलेक्टर ललितपुर से और भिण्ड कलेक्टर इटावा जिले के कलेक्टर से समन्वय स्थापित कर राष्ट्रीय तानसेन समारोह के बारे में बतायेंगे, जिससे प्रदेश के बाहर के लोग तानसेन समारोह के प्रति आकर्षित हों। इसके अलावा देश की राजधानी दिल्ली में भी तानसेन समारोह को लेकर एक कार्निवाल आयोजित करने पर विचार किया गया। प्रदेश के बाहर प्रचार-प्रसार के लिए पर्यटन एवं संस्कृति विभाग रूपरेखा तैयार करेंगे। 

महाराज बाड़ा व किलागेट से निकलेगी कला यात्रा 

तानसेन समारोह की पूर्व संध्या यानि 25 नवम्बर की सांध्य बेला में किलागेट से इंटक मैदान तक यानि “गमक” के आयोजन स्थल तक पूर्व की भाँति “कला यात्रा” निकलेगी। साथ ही इस बार महाराज बाड़े से भी एक कला यात्रा निकाली जायेगी। जिसमें राजा मानसिंह तोमर कला एवं संगीत विश्वविद्यालय और संभाग भर की विभिन्न ग्राम पंचायतों के लोक कलाकारों को शामिल किया जायेगा। यह कला यात्रा खुले वाहनों से हजीरा स्थित इंटक मैदान पहुँचेगी। बाड़े से निकलने वाली कला यात्रा के समन्वय की जिम्मेदारी संभागीय संयुक्त आयुक्त श्री मंडलोई, नगर निगम के अपर आयुक्त श्री आर के श्रीवास्तव और जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. विजय दुबे को सौंपी गई है। 

रसिकों के ऑनलाइन पंजीयन के लिये बनेगा पेज 

संभाग आयुक्त श्री आशीष सक्सेना ने बैठक में यह भी निर्देश दिए कि देश और दुनिया के संगीत रसिकों को तानसेन समारोह से ऑनलाइन जोड़ने के लिये एक पेज तैयार करें। इस पेज पर मोबाइल नम्बर इत्यादि जानकारी भरकर रसिकगण तानसेन समारोह से जुड़ सकेंगे। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

25 अक्टूबर 2024, शुक्रवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:29 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:40 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...