प्रभारी मंत्री सिलावट 21 नवम्बर को ग्वालियर आयेंगे

ग्वालियर / प्रदेश के जल संसाधन मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट रविवार को ग्वालियर आयेंगे। मंत्री श्री सिलावट ग्वालियर प्रवास के दौरान विभिन्न स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे। 

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जिले के प्रभारी मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट 21 नवम्बर को प्रात: 10.35 बजे इंदौर से वायुमार्ग द्वारा प्रस्थान कर दोपहर 12.15 बजे ग्वालियर विमानतल पहुँचेंगे। प्रभारी मंत्री दोपहर 12.30 बजे कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में जिला अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। दोपहर 2 बजे चंबल कॉलोनी ठाठीपुर में मुख्य अभियंता कार्यालय यमुना कछार में जल संसाधन विभाग की समीक्षा बैठक लेंगे। श्री सिलावट अपरान्ह 4 बजे मुरार सर्किट हाउस पहुँचेंगे। प्रभारी मंत्री सायंकाल 6 बजे से स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे। 

प्रभारी मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट 22 नवम्बर को देर रात रेल मार्ग द्वारा ग्वालियर से भोपाल के लिये प्रस्थान करेंगे। 



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी ने जतारा एसडीम को दिया ज्ञापन

       टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार  टीकमगढ़ :- जतारा तहसील में भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी के क्रांतिकारी मोनू चौधरी जी की अध्यक्षता म...