ग्वालियर। कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ग्वालियर द्वारा कैट के सदस्यों एवं जरूरतमंद व्यापारियों के लिये मुद्रा लोन शिविर 11, 12 एवं 13 नबम्बर 2021 को प्रातः11 बजे से 2.00 बजे तक कैट कार्यालय गोयल कॉम्पलेक्स, इंगले साहब का बाडा, पुलिस चौकी के सामने दाल बाजार, लश्कर ग्वालियर पर आयोजित किया गया है।
कैट मुद्रा लोन शिविर की प्रभारी राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य कविता जैन, प्रदेश संयुक्त सचिव साधना शाडिल्य, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रीनागांधी, कोर टीम मेम्बर निधी अग्रवाल एवं राघवेन्द्र सिंघल ने बताया कि जिला उद्योग एवं व्यापार केन्द्र,, लीड बैंक मैनेजर ग्वालियर आदि के सहयोग से कैट अपने सदस्यों के लिये बिना गारंटी वाला 50 हजार, 5 लाख, 10 लाख रूपये तक का बैक ऋण प्रधानमंत्री मुद्रा लोन के तहत दिलाये जाने हेतु शिविर का आयोजन कर रही है। इस शिविर में सेवानिवृत बैंक अधिकारियों द्वारा व्यापारियों के फार्म कम्पलीट कराये जायेंगे। आवेदन करने वाले हितग्राहियों के लिये उनकी सिविल अच्छी होना अनिवार्य है।
कैट ग्वालियर ने सभी हितग्राहियों से अनुरोध किया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर मुद्रा लोन शिविर का लाभ उठायें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें