जिले में दूसरा डोज लगवाने के लिये 3 लाख से अधिक नागरिक पात्र

कलेक्टर ने पात्र नागरिकों से की अपील मंगल टीका लगवाकर कोरोना सुरक्षा कवच पहनें

ग्वालियर | कोरोना टीकाकरण महाअभियान के तहत ग्वालियर जिले में 17 नवम्बर को 50 हजार पात्र नागरिकों को कोरोना से बचाव के लिये टीके लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इस दिन प्रात: 8 बजे से निर्धारित टीकाकरण केन्द्रों और मोबाइल टीम के जरिए  प्रथम व द्वितीय अर्थात वैक्सीन के दोनों डोज लगाए जायेंगे। टीकाकरण महाअभियान के तहत अगले एक हफ्ते में जिले के एक लाख 40 हजार पात्र नागरिकों को कोरोना के द्वितीय डोज के टीके लगाने के लक्ष्य को लेकर टीकाकरण किया जा रहा है।

कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने जिले के सभी पात्र नागरिकों से अपील की है कि ऐसे लोग जो अब तक  कोरोना वैक्सीन का प्रथम डोज नहीं लगवा पाए हैं अथवा जिनका दूसरा डोज ड्यू हो गया है वे टीकाकरण केन्द्र पर पहुंचकर टीका जरूर लगवाएं। वैक्सीन के दोनों डोज लगने के बाद ही कोरोना से बचाव संभव है।

उन्होंने प्रिंट, इलेक्ट्रोनिक एवं डिजिटल मीडिया के प्रतिनिधियों से विशेष तौर पर आग्रह किया है कि वे जन-जन तक यह संदेश पहुँचाएं कि स्वयं, अपने परिवार, गाँव, शहर, प्रदेश व देश को कोरोना महामारी से बचाने के लिये दोनो डोज लगना जरूरी है। उन्होंने सभी समाजों के प्रतिनिधिगण, जन-प्रतिनिधिगण, धर्मगुरू, क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के सदस्यों से भी आग्रह किया है कि जिन लोगों को वैक्सीन का दूसरा डोज़ नहीं लगा है, उन्हें दूसरे डोज का टीका लगवाकर कोविड से सुरक्षित करने में सहयोग प्रदान करें। कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने बताया कि जिले में कोरोना का दूसरा डोज लगवाने के लिये तीन लाख 11 हजार 284 लोगों की बारी आ गई है। जिला प्रशासन द्वारा सभी की भागीदारी से इन सभी लोगों के टीका लगाने के लिये विशेष रणनीति बनाई गई है। उन्होंने बताया कि 17 नवम्बर को आयोजित होने वाले टीकाकरण महाअभियान के तहत जिले में 400 से अधिक टीकाकरण केन्द्र बनाए गए हैं। साथ ही 269 मोबाइल टीम घर-घर दस्तक देकर टीकाकरण करेंगीं। कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि जिले में कुल 16 लाख 28 हजार 694 लोगों को टीके लगाने का लक्ष्य है। इनमें से 90 प्रतिशत अर्थात 14 लाख 65 हजार 694 लोगों को प्रथम डोज के टीके लगाए जा चुके हैं। इसी तरह लगभग 51 प्रतिशत अर्थात 8 लाख 20 हजार 953 लोगों को द्वितीय डोज के टीके लग चुके हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

25 अक्टूबर 2024, शुक्रवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:29 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:40 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...