अमृत परियोजना का लाभ आम जनों को शीघ्र मिले, इसके लिए सभी कार्य 31 दिसम्बर तक पूर्ण करें

 जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक में सांसद  शेजवलकर ने दिए निर्देश 

रविकांत दुबे  AD News 24


ग्वालियर / शहरवासियों को शुद्ध और पर्याप्त मात्रा में पेयजल उपलब्ध हो, इसके लिये अमृत परियोजना के तहत 31 दिसम्बर तक कार्य पूर्ण किए जाएँ। परियोजना के तहत सभी डीएमए का कार्य पूर्ण कर निर्धारित मात्रा और प्रेशर से पानी की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। क्षेत्रीय सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर ने गुरूवार को जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक में यह निर्देश दिए हैं। 

कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित इस बैठक में केन्द्र सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के साथ ही शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं की भी समीक्षा की गई। बैठक में जिला पंचायत प्रशासकीय समिति की अध्यक्ष श्रीमती मनीषा यादव, विधायक ग्वालियर दक्षिण श्री प्रवीण पाठक, विधायक ग्वालियर पूर्व डॉ. सतीश सिकरवार, विधायक डबरा श्री सुरेश राजे, कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, नगर निगम आयुक्त श्री किशोर कान्याल, सीईओ जिला पंचायत श्री आशीष तिवारी सहित समिति के सदस्य और विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। 

क्षेत्रीय सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर ने कहा कि शहर के लिये अतिमहत्वपूर्ण अमृत परियोजना के तहत सभी काम 31 दिसम्बर तक पूर्ण किए जाएं, ताकि शहरवासियों को योजना का लाभ मिल सके। परियोजना के तहत पेयजल टंकियों के निर्माण के साथ-साथ सभी डीएमए का कार्य भी 31 दिसम्बर तक पूर्ण किया जाए। साथ ही निर्धारित मात्रा में शुद्ध पेयजल आम जनों को उपलब्ध हो सके। उन्होंने यह भी कहा है कि अमृत परियोजना के तहत सीवर एवं पानी की लाईन बिछाने के लिये जो सड़कें खोदी गई हैं उसे शीघ्र अतिशीघ्र पूर्ण गुणवत्ता के साथ ठीक करने का कार्य किया जाए। 

क्षेत्रीय सांसद श्री शेजवलकर ने नगर निगम आयुक्त से कहा है कि पानी एवं सीवर की लाईन डालने के लिये जो सड़कें खोदी गई हैं उसको ठीक करने के लिये प्राथमिकतावार कार्यक्रम तय किया जाए। तय किया गया कार्यक्रम जनप्रतिनिधियों को भी उपलब्ध कराया जाए। रेस्टोरेशन का कार्य तीव्र गति से और गुणवत्ता के साथ हो, इसकी भी मॉनीटरिंग की जाए। 

बैठक के दौरान अमृत परियोजना के तहत सीवर का जो कार्य मुरार एवं दक्षिण विधानसभा में दो पैकेजों में किया गया है उसकी पूरी जानकारी जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध कराई जाए। इसके साथ ही किए गए कार्यों का सत्यापन भी निगम दल बनाकर करे। 

क्षेत्रीय सांसद श्री शेजवलकर ने बैठक में यह भी कहा है कि अमृत परियोजना के प्रथम चरण में पेयजल एवं सीवर के जो कार्य छूट गए हैं, उन्हें अमृत परियोजना के दूसरे फेज में शामिल किया जाए। दूसरे फेज की डीपीआर विशेषज्ञों के माध्यम से तैयार कराई जाए। डीपीआर तैयार कराते समय जनप्रतिनिधियों से भी सुझाव प्राप्त कर चर्चा करें और जो महत्वपूर्ण सुझाव हों उन्हें डीपीआर में शामिल किया जाए। 

पेयजल की मुख्य लाईनों से कोई कनेक्शन न रहे 

क्षेत्रीय सांसद श्री शेजवलकर ने अमृत परियोजना की समीक्षा के दौरान यह भी कहा है कि परियोजना के तहत जो मुख्य पानी की लाईनें हैं उससे कोई कनेक्शन नहीं रहना चाहिए। अगर किसी ने जोड़ रखा है तो उसे तत्काल हटाने की कार्रवाई भी की जाए। जिन लाईनों के माध्यम से पानी की टंकियां भरी जा रही हैं उसमें कहीं पर भी कोई कनेक्शन नहीं होना चाहिए। इसके साथ ही फीडर लाइन, लाइजिनिंग मेन और पंपिंग लाइन में किसी प्रकार का कोई कनेक्शन नहीं रहना चाहिए। 

मीटर लगाने का कार्य पायलेट प्रोजेक्ट के रूप में करें 

सांसद श्री शेजवलकर ने कहा कि अमृत परियोजना के तहत पानी के मीटर लगाने का कार्य भी किया जाना है। इसके लिये निगम पाँच हजार मकानों पर मीटर लगाने का पायलेट प्रोजेक्ट तैयार करे और उस पर मीटर लगाने की कार्रवाई करें। इसके साथ ही एक्सप्रेस लाइन पर भी मीटर लगाया जाए। फ्लो मीटर भी लगाएँ ताकि वाटर का ऑडिट हो सके। वाटर ऑडिट को सर्वोच्च प्राथमकता दी जाए। 

प्रधानमंत्री ग्रामीण एवं शहरी आवास योजना का लाभ अधिक से अधिक लोगों को मिले 

क्षेत्रीय सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर ने प्रधानमंत्री शहरी तथा ग्रामीण आवास योजना की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार की इस महत्वपूर्ण योजना का लाभ अधिक से अधिक आवासहीनों को मिले, इसके लिये योजना के तहत लक्ष्य अनुरूप कार्य तेजी से किया जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि जो मकान बनकर तैयार हो गए हैं उन्हें हितग्राहियों को आवंटित करने की प्रक्रिया भी तेजी से की जाए। योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार भी हो, ताकि अधिक से अधिक लोगों को इस योजना का लाभ मिल सके। 

 

जल जीवन मिशन के माध्यम से स्थायी समाधान मिले 

क्षेत्रीय सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर ने कहा है कि केन्द्र सरकार के जल जीवन मिशन के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र में लोगों को पेयजल समस्या का स्थायी समाधान मिलना चाहिए। मिशन के तहत ग्रामीण क्षेत्र में हर परिवार को उसके घर पर पानी की टोंटी से पेयजल उपलब्ध हो, यह सुनिश्चित किया जाना है। उन्होंने कहा कि मिशन के तहत पेयजल का स्थायी स्त्रोत हो, यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए। 

सांसद श्री शेजवलकर ने कहा कि मिशन का लाभ अधिक से अधिक पंचायतों को मिले, इसके लिये जिला पंचायत तीव्रता से कार्य योजनायें तैयार कर उसे पूर्ण करने की दिशा में सार्थक प्रयास करे। 

डबरा शुगर मिल की जमीन पर रहने वालों को मिलें पट्टे 

जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक में डबरा शुगर मिल की जमीन पर निवास करने वाले लोगों को पट्टा देने की बात भी सामने आई। सांसद श्री शेजवलकर ने कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह से कहा कि इन लोगों को किस प्रकार जमीन के पट्टे दिए जा सकते हैं उसकी पूरी कार्ययोजना तैयार कर आवासीय पट्टे देने की प्रक्रिया की जाए। आवासीय पट्टे देने में जो भी अड़चनें हैं उसे दूर करने का प्रयास भी किया जाए। 

जाति प्रमाण-पत्र उपलब्ध कराने हेतु हर सोमवार को लगे शिविर 

जाति प्रमाण-पत्र की उपलब्धता को और सहज बनाने के लिये प्रति सोमवार को शिविर आयोजित करने की बात भी कही गई। जिले के कई ब्लॉक में जाति प्रमाण-पत्र उपलब्ध होने में आ रही दिक्कतों की शिकायत पर सांसद श्री शेजवलकर ने कहा कि महीने के प्रथम सोमवार को सभी ब्लॉक पर जाति प्रमाण-पत्र उपलब्ध कराने हेतु शिविरों का आयोजन किया जाए। शिविरों के माध्यम से जरूरतमंदों को तत्परता से प्रमाण-पत्र उपलब्ध हो सकें। 

बैठक में विधायक श्री प्रवीण पाठक, डॉ. सतीश सिकरवार और डबरा विधायक श्री सुरेश राजे ने भी अपने – अपने क्षेत्र की महत्वपूर्ण योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में अपने विचार रखे। उनके द्वारा रखे गए विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई और विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए। विभागीय अधिकारियों द्वारा भी अपने-अपने विभाग की योजनाओं के संबंध में प्रजेण्टेशन के माध्यम से जानकारी प्रस्तुत की गई। 




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

24 अक्टूबर 2024, गुरुवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:28 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:41 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...