4 नवंबर 2021 का राशिफल

   पं. रविकांत दुबे


मेष राशि 

आज के दिन रुका हुआ कार्य चल पड़ेगा. ज्ञान की प्राप्ति होगी, प्रेम एवं संतान की स्थिति मध्यम है. क्या न करें-आज के दिन अपने स्वास्थ की अनदेखी ना करें, इससे आपको नुकसान हो सकता है.

वृष राशि 

 आज के दिन विद्यार्थियों के लिए अच्छा समय है. स्वास्थ्य एवं प्रेम की स्थिति बहुत अच्छी है. धनागमन होता रहेगा. क्या न करें-आज संतान की सेहत से लापरवाही ना करें. इस बात का विशेष ख्याल रखें.

मिथुन राशि 

आज के दिन भूमि, भवन, वाहन की खरीदारी संभव है , स्वास्थ पहले से बैहतर चल रहा है , व्यापारिक स्थिति अच्छी है । क्या न करें-आज के दिन कलह ना करें ।

कर्क राशि 

 व्यवसायिक तौर पर कुछ शुरूआत करना चाहते हैं तो कर लें , प्रेम एवं व्यापार की स्थिति काफी अच्छी है । क्या न करें-आज के दिन किसी पर क्रोध ना करें ।

तुला राशि 

 मन परेशान रहेगा किसी भी बात को ज्यादा तुल ना दें , प्रेम एवं व्यापार की स्थिति काफी अच्छी है । आज के दिन खर्च की अधिकता ना करें।

वृश्चिक राशि 

 आर्थिक याजनायें फलीभूत होगी , रूका हुआ धन वापस मिलेगा , स्वास्थ एवं व्यापार ठीक रहेगा । क्या न करें-आज राज सत्ता पक्ष से ना उलझें।

धनु राशि 

 शासन सत्ता पक्ष का सहयोग मिलेगा , उच्चाधिकारियों का साथ होगा , कोर्ट कचहरी में विजय मिलेगा । क्या न करें-आज पिता के स्वास्थ में लापरवाही ना करें।

मकर राशि 

 भाग्य वश कुछ काम बनेंगे , यात्रा में लाभ होगा , धार्मिक बने रहेंगे , स्वास्थ की स्थिति अच्छी है । आज के दिन धर्म में अतिवादी ना बनें।

कुंभ राशि 

 थोड़ा जोखिम भरा समय है , वाहन चलाते समय सावधानी बरतें , स्वास्थ एवं व्यापार मध्यम है । क्या न करें-आज के दिन नये व्यवसाय की शुरूआत ना करें।

मीन राशि 

 जीवन आनन्दमय रहेगा , नौकरी चाकरी में तरक्की करेंगे , प्रेमी प्रेमिका की मुलाकात होगी । क्या न करें-आज के दिन जीवन में किसी तिसरे का हस्तक्षेप ना करें।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

25 अक्टूबर 2024, शुक्रवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:29 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:40 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...