कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित एडीएम श्री इच्छित गरपाले ने भामाशाह के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया। उनका स्वागत कैट के जिला संयोजक दीपक पमनानी, कैट की राश्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं प्रभारी श्रीमती कविता जैन पुष्पहार पहनाकर किया। इस अवसर पर श्रीमती कविता जैन ने कैट द्वारा किये जा रहे कार्यो की जानकारी प्रस्तुत की। षिविर के षुभारंभ के अवसर पर कैट प्रदेष संयुक्त सचिव श्रीमती साधना षाडिल्य प्रदेष कार्यकारिणी सदस्य श्रीमती रीनागांधी, कोर टीम सदस्य सीए निधि अग्रवाल, वित्तीय सलाहकार राघवेन्द्र सिंघल सेवा निवृत बैंक अघिकारी अजय सिघल पंकज गोयल, नीरज चौरसिया, दिलीप पंजवानी, विवेक जैन, जे.सी.गोयल, ग्रीष सतीजा, प्रियादास आदि उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें