प्रधानमंत्री मुद्रालोन नये उघमियों के लिये सुनहरा अवसर: इच्छित गरपाले

    

ग्वालियर । भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री मुद्रा लोन जिसकी मूल कल्पना कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) द्वारा की गई थी। इससे नये उद्यमियों को उद्यम प्रारंभ करने अथवा अपने व्यापार का विस्तार करने में मदद मिलेगी। बिना गारंटी वाला 50 हजार, 5 लाख, 10 लाख तक का ऋण हमारे नये युवा उद्यमी, महिला उद्यमी एवं अन्य अपने व्यवपसाय का विस्तार करने वाले उद्यमियों को विभिन्न बैक प्रदान करेंगी तो निष्चित रूप से रोजगार के अवसर बढेंगे और वे ना सिर्फ अपना व्यवसाय बढायेंगे बल्कि नये लोगों की मदद करने के लिये उन्हें अपने यहां नौकरी भी प्रदान करेंगे। यह बात कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) द्वारा आयोजित मुद्रा लोन षिविर का षुभारंभ करते हुये एडीएम इच्छित गरपाले ने कही। उन्होंने कैट की गतिविधियों की प्रसंषा की और लोगों के लिये एक फेसेलिटेटर की भूमिका में कैट के कार्य की सराहना की।

    कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित एडीएम श्री इच्छित गरपाले ने भामाशाह के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया। उनका स्वागत कैट के जिला संयोजक दीपक पमनानी, कैट की राश्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं प्रभारी श्रीमती कविता जैन पुष्पहार पहनाकर किया। इस अवसर पर श्रीमती कविता जैन ने कैट द्वारा किये जा रहे कार्यो की जानकारी प्रस्तुत की। षिविर के षुभारंभ के अवसर पर कैट प्रदेष संयुक्त सचिव श्रीमती साधना षाडिल्य प्रदेष कार्यकारिणी सदस्य श्रीमती रीनागांधी, कोर टीम सदस्य सीए निधि अग्रवाल, वित्तीय सलाहकार राघवेन्द्र सिंघल सेवा निवृत बैंक अघिकारी अजय सिघल पंकज गोयल, नीरज चौरसिया, दिलीप पंजवानी, विवेक जैन, जे.सी.गोयल, ग्रीष सतीजा, प्रियादास  आदि उपस्थित थे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

दो जिस्म, एक जान की जबरदस्त नयी कहानी

तिरुपति मंदिर में हुई भगदड़ के बड़े में क्या लिखना ? जो मरे उन्हें भगवान ने मोक्ष  प्रदान कर ही दिया होगा । जो बच गए हैं वे मोक्ष  पाने के लिए...