ग्वालियर। श्री श्याम मंडल ग्वालियर श्री श्याम हवेली न्यू पाताली हनुमान हजीरा ग्वालियर द्वारा इस वर्ष 51 वां पांच दिवसीय धार्मिक आयोजन 12 से 16 नवंबर तक आयोजित किये जायेंगे। इस अवसर पर विशेष रूप से श्री मोहन दास जी महाराज खाटू धाम खाटू के बाहर पहली बार ग्वालियर में बाबा की शाही सवारी निकाली जायेगी। वहीं विभिन्न धार्मिक आयोजन बाहर से आये कलाकारों द्वारा भजनों का गायन एवं आयोजन का विराम विशाल प्रसादी के साथ होगा।
पत्रकारों को जानकारी देते हुये श्याम बाबा के प्रेमी श्री श्याम मंडल श्री श्याम हवेली के सचिव राजकुमार सराफ , आशीष वैश्य , सुनील कठठल ने बताया कि खाटू श्याम खाटू राजस्थान के अनुयायी पूरे देश के साथ विदेशों में भी हैं। उन्होंने बताया कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष 51 वर्ष पूरे होने पर विशाल वार्षिक महोत्सव पांच दिनों तक 12 नवंबर से शुरू होंगे। उन्होंने बताया कि 12नवंबर शुक्रवार को प्रात: दस बजे से श्री श्याम प्रभु की विशाल शाही सवारी नीले घोडे पर (सानिध्य मोहन दास जी महाराज खाटू धाम ) ग्वालियर में पीली बार निकाली जायेगी। यह सवारी जीवायएमसी अचलेश्वर से शुरू होकर दाल बाजार , लोहिया बाजार, दौलतगंज , महाराज बाडा, सराफा बाजार, होते हुये शिन्दे की छावनी (गणेश मंदिर ) पर विराम करेगी।
13 नवंबर शनिवार को श्री श्याम हवेली न्यू कालोनी पाताली हनुमान के पीछे हजीरा पर शाम छह बजे से सुंदरकांड का पाठ एवं आठ बजे से मनीष घी वाले ( जयपुर) द्वारा झंग धमाल का विशेष कार्यक्रम होगा। १४ नवंबर रविवार को भी श्री श्याम हवेली न्यू कालोनी पाताली हनुमान के पीछे हजीरा पर शाम आठ बजे से मधुर कीर्तन पुराने भजनों की संगत होगी। १५ नवंबर सोमवार को प्रात: 11 बजे से निशान पूजन एवं दोपहर एक बजे से श्री श्याम प्रभु की शोभा यात्रा श्री श्याम हवेली न्यू कालोनी पाताली हनुमान के पीछे हजीरा से बिरला नगर होते हुये वापस श्री प्रभु श्याम हवेली पर आयेगी। इसी शाम को आठ बजे से रात्रि जागरण ( विश्यात कलाकारों द्वारा शुभम - रूपम ( कोलकता), केमिता राठौर (उदयपुर ), श्याम सलोना (कोटा) एवं मनोज शर्मा ग्वालियर द्वारा किया जायेगा। इसके अलावा प्रकाश म्युजिकल ग्रुप सीकर द्वारा भी प्रस्तुति दी जायेगी। वहीं विशेष छप्पन भोग भव्य श्रंगार दर्शन होंगे।16 नवंबर मंगलवार को श्री प्रभु श्याम हवेली पर प्रात: नौ बजे से हवन एवं दोपहर 12 बजे से प्रसादी का वितरण किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि इस अवसर पर शाही सवारी का लगभग दो ढाई सौ स्थानों पर पुष्प एवं इंत्र से स्वागत किया जायेगा। इतना ही नहीं पुष्प वर्षा और इत्र की वर्षा पाइपों द्वारा की जायेगी। इस अवसर पर विभिन्न धार्मिक झांकियां भी निकाली जायेंगी। इस अवसर पर लगभग 20-25 हजार से अधिक भक्तों के देश विदेश से आने की संभावना है। ज्ञातव्य है कि खाटू धाम पर श्याम बाबा की सेवा किशन बाबा करते थे । जो 50 वर्ष पूर्व ग्वालियर आ गये और यहीं पर श्री श्याम प्रभु की सेवा करते रहे। पत्रकार वार्ता में रवि रूसिया, संजय कठठल, राजकुमार अग्रवाल, आदि मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें