समर्थन मूल्य पर धान, ज्वार व बाजरा खरीदी के लिये जिले में 53 केन्द्र

कलेक्टर ने नोडल अधिकारी नियुक्त कर सुव्यवस्थित रूप से खरीदी कराने के दिए निर्देश 

रविकांत दुबे  AD News 24

ग्वालियर / जिले में किसानों से समर्थन मूल्य पर धान, ज्वार एवं बाजरा उपार्जन के लिये 53 खरीदी केन्द्र स्थापित किए गए हैं। कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने समर्थन मूल्य पर खरीफ की इन फसलों की खरीदी के लिये खरीदी केन्द्रवार नोडल अधिकारी तैनात किए हैं। साथ ही मॉनीटरिंग के लिये उपार्जन की नीति के अनुसार जिला व अनुविभाग स्तरीय समितियां भी गठित कर दी हैं। ये समितियां खरीदी में सहयोग करेंगीं और संबंधित केन्द्रों पर सतत निगरानी रखकर किसानों की शिकायत व समस्याओं का तत्काल निराकरण भी करेंगीं। 

कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने सभी नोडल अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे खरीफ उपार्जन कार्य की सतत निगरानी रखें। साथ ही पंजीकृत किसानों की ग्राम पंचायतवार सूची संबंधित खरीदी केन्द्रों पर चस्पा कराई जाए। कलेक्टर ने आदेश में यह भी स्पष्ट किया है कि खरीदी केन्द्र पर आने वाले हर किसान को उनकी बारी के अनुसार नोडल अधिकारी एवं समिति के प्रबंधक संयुक्त हस्ताक्षर कर टोकन जारी करें और इसका रजिस्टर भी संधारित किया जाए। जिसमें कृषक के आने का समय अंकित हो तथा खरीदी भी इसी क्रम के अनुसार की जाए। केवल उन्हीं किसानों से खरीदी करें, जिनको एसएमएस मिल गया हो। अन्य तिथि के एसएमएस की खरीदी संभव नहीं होगी। खरीदी केन्द्रों पर किसानों के लिये छाया-पानी इत्यादि की समुचित व्यवस्था रखी जाए। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

भारतीय ज्योतिषियों की बलिहारी

  मेरा ज्योतिष में किंचित क्या रत्ती भर विश्वास नहीं है ,लेकिन मेरे विश्वास करने और न करने से क्या फर्क पड़ता है। देश की बहुसंख्यक जनता का वि...