ग्वालियर / ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने विनय नगर विद्युत उपकेन्द्र में 81 लाख रूपये की लागत से लगाए जा रहे अतिरिक्त 5 एमव्हीए पॉवर के ट्रांसफार्मर स्थापना का भूमि पूजन करते हुए कहा कि क्षेत्र के लिए यह बहुत बडी सौगात है, इसके लगने से विनय नगर, दामोदर बाग, कैलाश नगर, गुरूनानक नगर, जादव कॉलोनी, मेवाती मोहल्ला, गालव नगर सहित अन्य कॉलोनी के लगभग 3700 उपभोक्ताओं को इसका लाभ मिलेगा। इसके लगने से क्षेत्र में निर्वाध रूप से विद्युत उपभोक्ताओं को आसानी से मिल सके।
उन्होंने कहा कि अतिरिक्त पॉवर ट्रांसफार्मर लगने से क्षेत्र में ट्रिपिंग व वोल्टेज की समस्या से मुक्ति मिलेगी। उन्होंने कहा क्षेत्र में विद्युत समस्या के निदान के लिए सब स्टेशन बनाये जा रहे है। जिसमें सेवा नगर का सब स्टेशन निर्माणाधीन है इसके साथ ही 132 केव्हीए का स्टेशन फूलबाग पर बनाया जा रहा है। जिससे कई घरों के ऊपर से हाइटेंशन लाइन हट जाएगी। उन्होंने कहा कि हम मोतीझील से शर्मा फार्म तक मोनो पोल लाइन लगा रहे हैं इसके बनने से क्षेत्र में आंधी व बरसात में लाइट की समस्या नहीं रहेगी।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने क्षेत्र में विकास की गंगा बहा दी है। दो सीएम राइजिंग स्कूल, शिक्षा नगर में प्रदेश का पहला स्मार्ट स्कूल बनने जा रहा है। साथ ही पटेल स्कूल को उत्कृष्ट स्कूल के रूप में बनाया जा रहा है। इसके साथ ही बहोडापुर पर 30 बिस्तरीय अस्पताल बनने जा रहा हैं पहले से ही संजीवनी क्लीनिक संचालित है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र का विकास ही मेरी प्राथमिकता है, अगर कोई क्षेत्र विकास से पिछड रहा है तो आप मुझे अवगत करायें वहां भी कार्य कराया जायेगा।
इस अवसर पर महाप्रबंधक श्री विनोद कटारे, मंडल अध्यक्ष श्री प्रयाग तोमर, श्री जगशी सिंह जादौन, श्री दिग्विजय सिंह राजपूत, श्री लायक सिंह राजपूत, श्री विहिवल सिंह सेंगर, श्री धु्रव गोतम, उप महाप्रबंधक श्री पीके हजेला, श्री एसपीएस तोमर सहित क्षेत्रीय गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें