ऊर्जा मंत्री तोमर ने 81 लाख से अधिक के विकास कार्यों का किया भूमि पूजन

ग्वालियर / प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने वार्ड 4,31, व 32 में 81.24 लाख के विकास कार्यों का भूमि पूजन करते हुए कहा कि मैने आमजन से क्षेत्र के विकास का वादा किया था, अब वह पूरा होने जा रहा है उपनगर ग्वालियर में विकास कार्य बहुत ही तेजी से कराये जा रहे हैं। आम नागरिकों को स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हो यही मेरा प्रयास रहता है। उन्होंने अधिकारियों व ठेकेदार को निर्देशित किया कि कार्य गुणवत्तापूर्ण किया जाए। अगर कार्य गुणवत्तापूर्ण नहीं किया जाएगा तो आप पर कार्यवाही की जाएगी। 

ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि वार्ड 4 चन्द्र नगर की सेन्ट थोमस स्कूल वाली गली, ग्याप्रसाद मिस्त्री एवं पण्डित जी वाली गली, मुकेश गुप्ता एवं राजू वाली गली, कुआ वाली माता वाली गली में 12 लाख 50 हजार की लागत से सीमेंट कंक्रीट रोड़ बनाई जा रही है। इसके अलावा भी क्षेत्र में नाला निर्माण, सीवर व पेयजल लाइन डालने के कार्य किये जा रहे हैं। 

उन्होंने वार्ड 32 में 37.15 लाख रूपये की लागत से लक्ष्मी बाई कॉलोनी की सभी गलियों में डामरीकरण कार्य का भूमि पूजन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह सभी कार्य आपके आर्शीवाद से ही सम्भव हो पाया है। आपका सेवक आपकी सेवा इसी प्रकार करता रहेगा। इसके साथ ही संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि कॉलोनी में बने सेल्फी पॉइंट को रिनोवेट कर सुंदर बनाया जाए। साथ ही उन्होंने कहा कि लक्ष्मी बाई पार्क का शीघ्र ही जीर्णोद्धार किया जाएगा। 

उन्होंने वार्ड 31 में 31.50 लाख रूपये की लागत से माता मंदिर के पास रेलवे कॉलोनी तानसेन रोड से कांतीनगर से होते हुए सेवानगर पार्क तक बनाई जा रही डामरीकरण रोड का भूमि पूजन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि क्षेत्र का चहुमुखी विकास किया जा रहा है। मेरा उद्धेश्य है हर पात्र व्यक्ति को शासन की योजनाओं का लाभ मिले इसके लिए केंप भी आयोजित किए जा रहे हैं। साथ ही मेरे कार्यालय पर भी आवेदन जमा कर सकते हैं।

उन्होने कहा कि 14 हजार परिवारों को राशन की पात्रता पर्ची, 2 हजार को वृद्ध व कल्याणी पेंशन, 10 हजार को आयुष्मान कार्ड वितरित किए जा चुके हैं। कोई भी गरीब भूखा न रहे इस उद्धेश्य से प्रदेश सरकार कार्य कर रही हैं। क्षेत्र में विकास कार्य निरंतर कराये जा रहे हैं। साथ ही अधिकारियों को भी निर्देशित करते हुए कहा कि कार्य गुणवत्तापूर्ण होने के साथ-साथ समय पर पूर्ण हो इस बात का विशेष ध्यान रखा जाये। 

भूमि पूजन के अवसर पर मंडल अध्यक्ष श्री प्रयाग तोमर, पूर्व पार्षद श्री रिंकू परमार, श्री केशव मांझी, श्री राजेन्द्र शर्मा, श्री जबर सिंह राजपूत, श्री अरूण कुलश्रेष्ट, श्री भगत सिंह कन्नोजिया, श्री रफीक खान, श्री देवीदयाल पाल, श्री बच्चन किरार, श्री नत्थू सिंह कुशवाह, श्री राजू सेंगर सहित बडी संख्या में क्षेत्रीय गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

खंगार क्षत्रिय समाज ने बढ़े हर्षोल्लास से मनाई महाराजा खेतसिंह खंगार जू देव की 884 वीं जन्मजयंती

        Aapkedwar news–ajay ahirwar  टीकमगढ़–नगर के गंजी खाना स्थित महाराजा खेतसिंह जू देव की प्रतिमा के समक्ष, खंगार क्षत्रिय समाज के लोगों...