विद्वत परिषद का संत, आचार्यो एवं पुरोहितों का अभिनंदन समारोह 9 को

 केन्द्रीय मंत्री सिंधिया होंगे मुख्य अतिथि

ग्वालियर। दीपोत्सव के अवसर पर विद्वत परिषद ग्वालियर का संत, महंत, भागवताचार्य, पुजारियों एवं पुरोहितों आदि ब्रह्म समाज के विद्वानों का भव्य अभिनंदन समारोह केन्द्रीय नागरिक एवं उडडयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के मुख्य आतिथ्य में कल 9 नवंबर मंगलवार को ११ बजे से शिवपुरी लिंक रोड स्थित आईपीएस कालेज प्रांगण मेंं होगा। इस समारोह की अध्यक्षता महामंण्डलेश्वर रामदास जी महाराज ददरौआ धाम करेंगे।

उक्त जानकारी आज पत्रकारों को देते हुये विद्वतपरिषद ग्वालियर के महेश मुदगल ने बताया कि समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में खनेता धाम के रामभूषण महाराज पधारेंगे। उन्होंने बताया कि समारोह में नगर के मठ मंदिरों के संत-महंतों के अलावा सभी छोटे बडे मंदिरों के पुजारियों का सम्मान किया जायेगा। धर्म के प्रति समर्पित नित्य भगवान की सेवा पूजा करने वालों का सार्वजनिक अभिनंदन का यह पहला अवसर होगा। विद्वत परिषद के तहत नगर के सभी ब्राह्मण संगठनों के पदाधिकारी गण समारोह की विभिन्न व्यवस्थाओं को संचालित करेंगे।  उन्होने बताया कि इस अवसर पर लगभग 1500 संतों महंतों के नाम आ चुके हैं। वहीं यह संख्या लगभग दो हजार से अधिक पहुंच सकती है। वहीं अन्नकूट में लगभग पांच हजार लोगों की व्यवस्था की गई है।  आयोजन स्थल तक संतों महंतों को पहुंचाने के लिये विभिन्न स्थलों से बसों का संचालन किया जायेगा। समारोह स्थल के लिये बैनर लगी बसें नौ बजे से आयोजन स्थल के लिये रवाना होंगी। समारोह के पश्चात अन्नकूट का विशाल आयोजन भी होगा। इस अवसर पर एक समिति पदाधिकारियों की बनाई गई है जिसमें मंच व्यवस्था महेश मुदगल, अभिनंदन व्यवस्था आनंद गौड, भोजन व्यवस्था महेन्द्र पटसारिया, स्वागत समिति केडी सोनकिया, पार्किंग व्यवस्था सुरक्षा प्रहरी कंपनी, स्वस्तिवाचन एवं पूजा व्यवस्था अम्बिका पचौरी, बस व्यवस्था केपी अरजरिया के पास होगी। पत्रकार वार्ता में किशन मुदगल, अशोक शर्मा, आनंद गौड, रामबाबू कटारे, बसंत खेमरिया, केडी सोनकिया, महेन्द्र पटसारिया, विजय कब्जू, शशिकांत दीक्षित, रामनारायण मिश्रा, अरूण भार्गव, नरेन्द्र शर्मा , जगदीश शर्मा एवं डॉ. अशोक मिश्रा आदि मौजूद थे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

24 अक्टूबर 2024, गुरुवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:28 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:41 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...