कल शुक्रवार को होगी आंवला बृक्ष की पूजा

आंवला नवमी कार्तिक शुक्ल पक्ष की नवमी में विख्यात है।ज्योतिषाचार्य डॉ हुकुमचंद जैन ने बताया कि इस दिन आँवले के वृक्ष की पूजा प्रातः स्नान के बाद वृक्ष के नीचे बैठकर पूर्व दिशा  की तरफ मुख करके पूजा की जाती है और आंवला वृक्ष की जड़ में दूध डालकर चारो तरफ कच्चा सूत लपेट कर दीपक व  कपूर से आरती की जाती है।पश्चात दान देकर ब्राह्मण भोजन कराकर फिर भोजन ग्रहण करना चाहिए।ऐसा करने से नोकरी, रोजगार से धन वृद्धि होकर घर मे सुख, शांति बढ़ती है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

विकास कार्यों की जानकारी उपलब्ध कराई जाए : महापौर

महापौर डॉ शोभा सतीश सिंह सिकरवार ने  शनिवार को विभागीय कार्यों की समीक्षा  ग्वालियर  । महापौर डॉ शोभा सतीश सिंह सिकरवार ने शनिवार को विभागीय...