ग्वालियर । औद्योगिक क्षेत्रों की समस्याओं के समाधान हेतु एमपीसीसीआई द्बारा प्रतिमाह बैठक का आयोजन किया जाता है। इसी तारतम्य में आज तानसेन नगर औद्योगिक क्षेत्र की समस्याओं पर एक बैठक तानसेन नगर औद्योगिक क्षेत्र के कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक में एसडीएम श्री गढपाले, अपर आयुक्त-श्री अतेन्द्र सिंह गुर्जर, अति. पुलिस अधीक्षक-श्री सतेन्द्र सिंह तोमर, डीआईसी महाप्रबंधक-श्री अरविन्द बोहरे, म.प्र.म.क्षे.वि.वि.कं.लि. के उपमहाप्रबंधक- श्री पी.के. हजेला सहित तानसेन नगर औद्योगिक क्षेत्र के उद्यमी उपस्थित रहे।
बैठक का संचालन कर रहे मानसेवी सचिव-डॉ. प्रवीण अग्रवाल ने बताया कि गत माह शहर के समस्त औद्योगिक क्षेत्रों की समस्याओं पर एक वृहद बैठक चेम्बर भवन में संभागायुक्त-श्री आशीष सक्सेना के सानिध्य में आयोजित की गई थी, बैठक में आई समस्याओं को संकलित कर, उसका कार्यवाही विवरण भी समस्त अधिकारियों को प्रेषित किया गया था लेकिन समस्याओं पर की गई कार्यवाही अभी तक अप्राप्त है। संभागायुक्त ने निर्देशित किया था आगामी बैठकें औद्योगिक क्षेत्रों में ही आयोजित की जायें। इसी तारतम्य में यह बैठक तानसेन नगर औद्योगिक क्षेत्र में आयोजित की गई है।
ग्वालियर इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन (तानसेन नगर औद्योगिक क्षेत्र) के अध्यक्ष-श्री जगदीश मित्तल ने कहा कि हमारे औद्योगिक क्षेत्र में 60 इकाईयां कार्यरत हैं और यहां 1500 श्रमिक काम करते हैं। इण्डस्ट्रियल एरिया में नियमित सफाई नहीं होती है और न ही कचरा कलेक्शन नियमित रूप से होता है। औद्योगिक क्षेत्र के समीप रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण हो रहा है, जिसके कारण नाला टूट चुका है और पानी निकासी की समस्या है। वहीं औद्योगिक क्षेत्र में भारी वाहनों को दिन के समय आने से पुलिसकर्मी द्बारा रोका जाता है, इसके लिए उचित आदेश जारी किया जाये ताकि औद्योगिक क्षेत्र से लोडिंग-अनलोडिंग कार्य सुचारू रूप से संचालित हो सके। औद्योगिक क्षेत्र में रात्रि के समय असमाजिक तत्व घुस आते हैं। इसके लिए नियमित पुलिस गस्त की व्यवस्था की जाये। साथ ही, इण्डस्ट्रियल एरिया में स्ट्रीट लाईट जो बंद हो चुकी हैं, उन्हें चालू कराया जाये।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक-श्री सतेन्द्र सिंह तोमर ने अपने उद्बोधन में कहा कि तानसेन नगर औद्योगिक क्षेत्र में शाम और रात्रि के समय नियमित पुलिस द्बारा गस्त किया जायेगा। आपने मौके पर ही संबंधित पुलिस अधिकारी को इसके लिए निर्देशित किया।
एसडीएम श्री गढपाले ने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र की समस्याओं जैसे सफाई नियमित की जाये, डोर टू डोर कचरा कलेक्शन ऐसी समस्याएं हैं, जो कि आज ही हल हो जायेंगी क्योंकि यहां के प्रभारी अतेन्द्र सिंह गुर्जर, बैठक में मौजूद हैं। इण्डस्ट्रियल एरिया के प्रवेश द्बार पर अतिक्रमण के संबंध में आपने कहा कि इसका निरीक्षण किया जायेगा। निरीक्षण उपरांत प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।
बैठक में निगमायुक्त श्री किशोर कान्याल ने अपने उद्बोधन में कहा कि ग्वालियर की समृद्घि के लिए कार्य करना हमारा उद्देश्य रहता है और समृद्घि में उद्योगपतियों का बड़ा हाथ होता है। आप अपने औद्योगिक क्षेत्र को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में प्रयास करें ताकि यह औद्योगिक क्षेत्र आदर्श औद्योगिक क्षेत्र में ग्वालियर ही नहीं अपितु प्रदेश में अपनी पहचान बनाए। कचरा कलेक्शन, सफाई, स्ट्रीट लाईट, औद्योगिक क्षेत्रों की सुरक्षा व्यवस्था यह हमारा कार्य है परंतु आप इसे स्वयं अपने संसाधनों से कराकर एक आदर्श उदाहरण प्रस्तुत कर सकते हैं। आपने कहा कि हमें ग्वालियर को नेक्स्ट लेबल पर ले जाने के लिए अलग कल्चर डवलप करना होगा। आपने कहा कि आरओबी का निर्माण पूर्ण होने पर जो नाला टूट गया है, उसे लोक निर्माण विभाग द्बारा स्वयं बनाया जायेगा। स्ट्रीट लाईट सीसीएमएस सिस्टम लगने के बाद यथासंभव 10 दिसंबर तक लगा दी जायेंगी।
बैठक का संचालन मानसेवी सचिव-डॉ. प्रवीण अग्रवाल द्बारा तथा आभार ग्वालियर इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन के संयुक्त अध्यक्ष-अशोक शर्मा प्रेमी द्बारा व्यक्त किया गया। बैठक में ग्वालियर इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन के सचिव-संजय धवन, कोषाध्यक्ष-अनूप कुमार अग्रवाल, उपाध्यक्ष-अंकित अग्रवाल, सहसचिव-उदय गुप्ता सहित संदीप नारायण अग्रवाल, कमल शर्मा, सुरेन्द्र अग्रवाल, ललित गुप्ता आदि उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें