रविकांत दुबे AD News 24
शासकीय आदर्श विज्ञान महाविद्यालय में स्वर्गीय डाॅ. एस एन दीक्षित, पूर्व विभागाध्यक्ष, रसायन शास्त्र की प्रथम पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन रसायन शास्त्र विभाग में किया गया। इस अवसर पर उनके पूर्व साथी आदर्श विज्ञान महाविद्यालय के पूर्व जनभागीदारी अध्यक्ष एवं भाजपा जिला अध्यक्ष श्री कमल मखीजानी, रिटायर्ड अतिरिक्त संचालक, उच्च शिक्षा, डॉ आई बी सिंह, रिटायर्ड प्राचार्य, डाॅ केपीएस चौहान विशेष रुप से सम्मिलित हुए
स्वर्गीय श्री एस एन दीक्षित अत्यंत सरल, परमार्थी व्यक्ति थे. विगत वर्ष संक्रमण काल में वे कोरोना संक्रमित हुए थे एवं एक माह तक इससे जूझते हुए उनका दुःखद निधन हो गया था
उनकी स्मृति में रसायन शास्त्र विभाग में स्नातकोत्तर रसायन शास्त्र कक्षा में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार प्रतिवर्ष प्रदान किए जाने का संकल्प लिया गया
इस क्रम में सुश्री कंचन भदौरिया, शशिकांत शर्मा, शुभम श्रीवास को पुरस्कार वितरण विशिष्ट अतिथियों द्वारा किया गया. इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य, शैक्षणिक एवं अशैक्षणिक स्टाफ, विद्यार्थी उपस्थित रहे. सभी ने स्वर्गीय श्री दीक्षित को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके संस्मरणो को साझा किया
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें