प्रदेश में नही है रोजगार, ऊपर से महंगाई की मार गंदा पानी पीने को, टूटी सड़को की भरमारः डॉ. देवेन्द्र शर्मा

ग्वालियर । अ.भा. कांग्रेस कमेटी के आदेश एवं मप्र कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ देवेन्द्र शर्मा, प्रदेश महासचिव सुनील शर्मा के नेतृत्व में आज सागर ताल चौराहा से मंहगाई, बेरोजगारी, उद्योगो मंे मंदी लानी वाली भाजपा सरकार के खिलाफ पदयात्रा प्रारंभ हुई जो सागर ताल चौराहा से होती हुई बोहड़ापुर चौराहा पर समाप्त हुई।

पदयात्रा को संबोधित करते हुए शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ देवेन्द्र शर्मा, प्रदेश महासचिव सुनील शर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष राजेश खान, नवीन भदकारिया, मुनेन्द्र भदोरिया ने कहा कि लोगो को रोजगार नही है, सरकार की नीतियो के कारण कई उद्योगो में कार्य कर रहे लोगो की छटनीं की जा रही है, वहीं सरकार निरंतर आम लोगो की दैनिक उपयोग की वस्तुंओ को मंहगा करती जा रही है, दो जून की रोटी जुटाना मुश्किल हो गया है उपर से मंहगाई की मार है, 15 ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र में गंदा पानी पीने केा लोग मजबूर है और टूटी सड़को की भरमार है, ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र में जहां से भी आईये ठोकरे खाईये, आर्थिक मंदी से व्यापार उद्योग बंद होने की कगार पर पहुचं रहे हे। देश और प्रदेश की भाजपा सरकार इस बदहाली के लिए जिम्मेदार है।

पदयात्रा में कार्यकारी अध्यक्ष वीर सिंह तौमर, राजू राय, सरमन राय, जेएच जाफरी, शकील मंसूरी, अरूण परिहार, अशोक सिकरवार, आनंद कुशवाह, संजीव दीक्षित, देवेन्द्र पाल, लल्लू खटीक, विष्णूकांत शर्मा, जमील खान, अषोक बग्गा, पीसी शर्मा, विक्रम शर्मा, हिमांशु कुलश्रेष्ठ, निषा मिर्जा, राजेन्द्र माहारे, राजू भदेारिया, दिनेष यादव, पप्पू खटीक, दिनेश खटीक, मुष्ताक खान, शिवा तोमर, प्रथम भदोरिया, राजू राय, मुविन खान, चचंल, संजय माहोर, संजय नरवरिया, सोहिल खान, राजा मिर्जा, अकवर खान, शरीफ खान, रज्जाक खान, राजकुमार शर्मा, सहित अनेक कांग्रेसजन सम्मलित थे।

 18 नंवबर को अग्रसेन चौराहा मुरार से कांग्रेस की पदयात्रा प्रारंभ होगी

शहर जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष महाराज सिह पटेल, मप्र कांग्रेस कमेटी के महामंत्री यदुनाथ तोमर ने बताया कि देश व्यापी भाजपा सरकार के खिलाफ मंहगाई और बेरोजगारी आर्थिक मंदी केा लेकर शहर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा आज 18 नवंबर को अग्रेसन चौराहा, मुरार से सायंकाल 4 बजे पदयात्रा प्रांरभ होगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

एक ब्रोकर से एक विश्व गुरु का संवाद

  मैंने बचपन से ' कास्ट ' के बारे में सुना था। बड़ा हुआ तो   ब्रॉडकास्ट,और फोरकास्ट के बारे में  सुना अब ,बुढ़ापे में पॉडकास्ट के बारे...