चेम्बर के सकारात्मक सहयोग से ग्वालियर विकास में मिलेगी सहायता:- जयति सिंह

हुजरात मार्केट दुकानदारों के साथ प्रशासनिक अधिकारियों की विकास पर  महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न

MPCCI पदाधिकारियों, निगमायुक्त एवं स्मार्टसिटी CEO और  हुजरात मार्किट के दुकानदारों के साथ निर्णयक ग्वालियर विकास की महत्वपूर्ण बैठक  सम्पन्न हुई।

 बैठक में स्मार्टसिटी, नगर निगम और MPCCI के मध्य होगा MOU साइन होने की बात कही गयी।साथ ही 73 दुकानों को अस्थाई रूप से खुर्जे वाले मोहल्ले में  स्थान्तरित करने की नीति बनाई गई।सब्जी विक्रेताओं के 62 चबूतरों को अस्थाई रूप से हॉकर्स जॉन कम्पू में स्थानांतरित किये जाने का निर्णय लिया गया।18 माह हुजरात मार्किट के निर्माण की समय सीमा होगीनिर्माण के बाद पहले पुराने दुकानदारों को स्थान्तरित नई मार्किट में बिना किसी लागत के वापस पुनर्वास किया जाएगा उसके बाद शेष दुकानों का टेंडर किया जाएगा।आज की बैठक में निगमायुक्त  किशोर कन्याल स्मार्ट सिटी CEO  जयति सिंह MPCCI के अध्यक्ष  विजय गोयल मानसेवी सचिव डॉ प्रवीण अग्रवाल सयुंक्त अध्यक्ष  प्रशांत गंगवाल हुजरात मार्किट एशोशियेशन के अध्यक्ष  मनोज गुप्ता के साथ हुजरात मार्किट के सभी व्यापारी ओर फ्रूट सब्जी विक्रेता भी उपस्तिथ थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

फिल्म स्टार सांसद कंगना रनौत ने दतिया के माँ पीतांबरा पीठ में पूजा-अर्चना की

दतिया l भारतीय फिल्म जगत की मशहूर अभिनेत्री और हाल ही में सांसद बनीं कंगना रनौत ने आज मध्यप्रदेश के प्रसिद्ध शक्तिपीठ माँ पीतांबरा पीठ में द...