रविकांत दुबे AD News 24
ग्वालियर । प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने अपने 38 नम्बर कार्यालय पर राशन की पात्रता पर्ची, हाथठेला, कामकाजी, पेंशन के पात्र हितग्राहियों को कार्ड वितरित करते हुए कहा कि हर पात्र हितग्राहियों को शासन की प्रत्येक योजना का लाभ दिलाना मेरी जिम्मेदारी है। मेरा प्रयास है कि क्षेत्र में कोइ भी गरीब व्यक्ति भूखा न रहे व उनको निशुल्क इलाज की सुविधा मिले।
ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने वार्ड 8, 9, 10, 11, 12, 13 व 14 के हाथठेला व कामकाजी 130 हितग्राहियों, राशन की पात्रता पर्ची 308 व पेंशन के 46 पात्र हितग्राहियों को मिलाकर कुल 484 कार्ड वितरित किये। इसके साथ ही कार्यालय पर आमजन अपनी-अपनी समस्यायें लेकर आये लोगों की समस्या ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने बारी बारी से सुनी और उनके निराकरण के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि कार्यालय पर आने वाली समस्याओं का निराकरण समय सीमा में किया जाए। इस कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नही की जायेगी।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की मंशानुसार समस्याओं के निराकरण के लिए आपके क्षेत्र में केंप आयोजित कर समस्याओं का निराकरण किया जा रहा है। साथ ही कहा कि उप नगर ग्वालियर क्षेत्र में 13 हजार से अधिक परिवारों को राशन की पात्रता पर्ची दी जा चुकी है। आगे भी पात्र हितग्राहियों को राशन की पात्रता पर्ची दी जायेंगी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि किसी जरूरत मंद की सेवा से बडा कोई कार्य नही होता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें