कलेक्टर ने मंगल भवन को खाली कराने के लिए दूसरा पत्र लिखा

 ग्वालियर l  कसस द्वारा अनुसूचित जाति और जनजाति के मांगलिक एवं सामाजिक कार्यक्रमों के लिए आदिम जाति कल्याण विभाग के फंड से बने रूप सिंह स्टेडियम के सामने आदिम जाति कल्याण विभाग के कन्या छात्रावासों के बगल से ग्वालियर में बने मंगल भवन में संचालित संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन एवं विकास ग्वालियर संभाग ग्वालियर के कार्यालय को खाली कराने के लिए 1 नवंबर 2021 को कार्यालय कलेक्टर ग्वालियर मैं ज्ञापन सौंपा गया था इस ज्ञापन पर से कार्यालय कलेक्टर जिला गवालियर के पत्र क्रमांक - क्यू / एस सी 2 / ज्ञापन /2021 / 225 दिनांक 10 .11. 2021 को पत्र जारी कर सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग को पत्र लिखकर अनुसूचित जाति जनजाति विभाग जिला ग्वालियर को निर्देशित किया गया है कि अनुसूचित जाति जनजाति के लिए बने मंगल भवन को खाली कराकर की गई कार्रवाई से कार्यालय कलेक्टर को अवगत कराएं पत्र की प्रतिलिपि कसस  के प्रांत अध्यक्ष डॉ जवर सिंह अग्र को ज्ञापन के क्रम में की गई कार्रवाई से अवगत कराने के लिए दी गई हैl

ज्ञात रहे कि इससे पूर्व भी कार्यालय कलेक्टर मंगल भवन को खाली कराने के लिए पत्र लिख चुके हैंl





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

भारत , वीटो और भारत की चेतावनी

भारत के पास वीटो पावर नहीं है फिर भी भारत अब पहले वाला भारत नहीं है। भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि भारत कभी भी दूसरों को अपने फैस...