3 नवंबर 2021 का राशिफल

  पं. रविकांत दुबे

मेष राशि

धन की बचत करें. बुधवार को धन की हानि का योग बना हुआ है. अनाश्यक चीजों पर धन का व्यय हो सकता है. लक्ष्मी जी की स्तुति करें.

वृष राशि

 अचानक धन लाभ की स्थिति बनी हुई है. लक्ष्मी जी का आशीर्वाद आज के दिन मिलता दिख रहा है.गलत कार्यों से दूर रहने का प्रयास करें.

मिथुन राशि

 भविष्य को ध्यान में रखकर निवेश की योजना बना सकते हैं. कर्ज देने की स्थिति से बचें. जरूरतमंद व्यक्तियों को दान आदि दे सकते हैं. 

कर्क राशि

मानसिक तनाव से दूर रहने का प्रयास करें. परिवार के सदस्यों और मित्रों पर धन खर्च कर सकते हैं. मंहगे उपहार खरीदने से बचें.

सिंह राशि

लक्ष्मी जी कृपा प्राप्त हो सकती है. बुधवार का दिन आपके लिए विशेष होन जा रहा है. वरिष्ठ लोगों से संपर्क होगा. इनका सहयोग प्राप्त करने में भी सफलता प्राप्त कर सकते हैं.

कन्या राशि

 धन की कमी के कारण मन कुछ उदास हो सकता है, लेकिन जीवन में आगे बढ़ने के अवसर प्राप्त होंगे. परिश्रम करें और कमजोर लोगों की मदद करें, लक्ष्मी जी की विशेष कृपा प्राप्त होगी.

तुला राशि

 आपकी राशि में बड़ी हलचल हो रही है. चार ग्रहों की युति बनने जा रही है. सूर्य, मंगल, बुध और रात्रि में चंद्रमा का गोचर होने जा रहा है. धन के मामले में लाभ की स्थिति बनी हुई है. लक्ष्मी जी के मंत्रों का जाप करें.

वृश्चिक  राशि

मानसिक तनाव और नकारात्मक चीजों से दूर रहने का प्रयास करें. अचानक धन लाभ की स्थिति बन सकती है. सेहत का ध्यान रखें. बड़ी पूंजी का निवेश करने से बचें.

धनु राशि

लक्ष्मी जी का आशीर्वाद आज आप बना हुआ है. नया कार्य आरंभ कर सकते हैं. क्रोध से बचने का प्रयास करें. धन के मामले में बड़े निर्णय जानकार लोगों की सलाह से ही लें.

मकर राशि

 शनि और गुरु की युति आपकी राशि में बनी हुई है. दिवाली पर लक्ष्मी जी की कृपा आप पर बनी हुई है. धन के मामले में लाभ प्राप्त कर सकते हैं. व्यापार में लाभ प्राप्त करने के लिए परिश्रम करना पड़ सकता है.

कुंभ राशि

  बुधवार का दिन धन के मामले में मिलाजुला रहेगा. इस दिन वाणी पर विशेष ध्यान दें. वाणी दोष के कारण धन लाभ प्रभावित हो सकता है. प्रतिद्वंदी हानि पहुंचाने का प्रयास कर सकते हैं.

मीन राशि

 धन की हानि हो सकती है. गलत ढंग से धन प्राप्त करने का प्रयास न करें. बुधवार का दिन आपके लिए महत्वपूर्ण है. नकारात्मक सोच से दूर रहने का प्रयास करें. लक्ष्मी जी के बीज मंत्र का जाप करें.



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

25 अक्टूबर 2024, शुक्रवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:29 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:40 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...