उर्जा मंत्री तोमर ने पीएम स्वनिधि योजना के लिए हितग्राहियों को वितरित किए ऋण

ग्वालियर- जरुरत के समय छोटी सी भी सहायता हमें बहुत बडी लगती है और इस समय त्यौहार का समय है तथा पथ विक्रेताओं को पूंजी की आवश्यता है जिससे वह लोगों की आवश्यता का सामान खरीदकर बेच सकें और उन्हें रोजगार मिल सके। इसी उददेश्य को देखते हुए सरकार द्वारा पथ विक्रेताओं को प्रधानमंत्री पथ विक्रेता स्वनिधि योजना के तहत पात्र हितग्राहियों को ऋण वितरित किया जा रहा है। उक्ताशय के विचार प्रदेश सरकार के उर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने आज मंगलवार को प्रधानमंत्री पथ विक्रेता स्वनिधि योजना के हितग्राहियों को ऋण वितरित करते हुए व्यक्त किए।

        प्रदेश सरकार के उर्जा मंत्री  प्रद्युम्न सिंह तोमर ने आज मंगलवार को खेडापति कॉलोनी स्थित बैंक ऑफ बडौदा की शाखा में पंहुचकर प्रधानमंत्री पथ विक्रेता स्वनिधि योजना के 20 हितग्राहियों को 10-10 हजार रुपए के ऋण वितरित किया। इस अवसर पर नगर निगम के अपर आयुक्त  मुकुल गुप्ता सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर मंत्री तोमर संवेदनशीलता के साथ पीएम स्वनिधि के हितग्राहियों के प्रकरणों को स्वीकृत करने के लिए बैंक के शाखाप्रबंधक का भी सम्मान किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

25 अक्टूबर 2024, शुक्रवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:29 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:40 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...