बाल भवन में लगा मेगा क्रेडिट आउटरीच शिविर

विभिन्न योजनाओं के तहत 2,131 हितग्राहियों को 86.50 करोड़ का ऋण वितरित 


ग्वालियर / भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के परिपालन में सोमवार को यहाँ बाल भवन में “मेगा क्रेडिट आउट रीच” शिविर लगाया गया। इस शिविर में प्रधानमंत्री पथ विक्रेता योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना व कृषि अधोसंरचना फंड सरकार की अन्य योजनाओं के तहत विभिन्न बैंकों द्वारा 2 हजार 131 हितग्राहियों को 86 करोड़ 50 लाख रूपए का ऋण वितरण किया गया। जिला अग्रणी बैंक अर्थात सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के संयोजन में यह शिविर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आशीष तिवारी के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री अमरीक सिंह ने की। 

इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आशीष तिवारी ने कहा कि बैंक में खाता होने पर ही कोई भी व्यक्ति शासन की योजनाओं का लाभ उठा सकता है। क्योंकि सरकार के दिशा-निर्देशों के तहत अब योजना के तहत आर्थिक सहायता सीधे हितग्राही के खाते में पहुंचाई जाती है। इसलिए बैंकर्स भी जरूरतमंदों के खाता खोलने में आनाकानी न करें। उन्होंने बैंकर्स का आहवान किया कि वे शासकीय योजनाओं के तहत प्रकरणों को जल्द से जल्द स्वीकृत कर ऋण वितरण भी करें, जिससे लोग आत्मनिर्भर बन सकें। 

नाबार्ड से वित्तीय सहायता प्राप्त महिला स्व-सहायता समूहों द्वारा बनाई गईं सेनेट्री पेड का वितरण भी महिला स्वास्थ्य जागरूकता अभियान के अंतर्गत इस कार्यक्रम में किया गया। शिविर के दौरान बाल भवन परिसर में विभिन्न बैंकों, नगर निगम, शासकीय विभाग, नाबार्ड व आरएसीटी द्वारा स्टॉल लगाए गए थे। साथ ही शिविर मे आए हितग्राहियों को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा योजना व अटल पेंशन योजना से ग्राहकों को जोड़ने, आधार व मोबाइल सीडिंग तथा विभिन्न योजनाओ की जानकारी भी दी गई। इसके अलावा एनआरएलएम के तहत भी उपयोगी जानकारी दी गई। 

शिविर में विभिन्न बैंकों के समन्वयक, संबंधित विभागों के अधिकारी, स्व-सहायता समूहों से जुड़ीं महिलायें, आरएसीटी के प्रशिक्षणार्थी एवं गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया। कार्यक्रम का सांचालन श्री दिनेश कुमार तिवारी द्वारा किया गया। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

25 अक्टूबर 2024, शुक्रवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:29 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:40 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...