ग्राम पंचायत द्वारा कराये गये मनरेगा के कार्यों का किया गया भौतिक व मौखिक सत्यापन

        अजय अहिरवार Ad news 24 


पलेरा। ग्राम पंचायत मवई में सरपंच द्वारा  मनरेगा के तहत किए गए वित्तीय वर्ष 2019-20 के निर्माण कार्यों का रिकॉर्ड मिलान एवं भौतिक सत्यापन किया गया, जिसमें ब्लॉक समन्वयक एवं सामाजिक एनिमेटर के साथ मनरेगा द्वारा किए गए कार्यों का सत्यापन किया गया जिसमें सम परीक्षा समिति के लोगों को मौखिक रूप से बताया गया कि हमारा पैसा हमारा हिसाब, के कार्यक्रम के तहत सत्यापन किया गया।ग्राम पंचायत मवई मे 2019-20 के निर्माण कार्यो  का रिकॉर्ड सत्यापन करते समय रिकॉर्ड अपूर्ण पाया गया है जिसके दौरान बीएसए से कार्यो को  कराने के कहा गया है एवं ग्राम पंचायत मवई  मे सार्वजनिक कार्य पर वृक्षारोपण कार्य की स्वीकृति राशि तीन लाख बीस हजार रुपये थी जिसमें मजदूरी व्यय के लिये राशि ₹90664 रुपए सामग्री के लिये  ₹22000 रुपये थी लेकिन वृक्षारोपण का कार्य होना नहीं पाया गया। इस मौके पर श्रीमती परवीन निशा ब्लॉक समन्वयक जनपद पंचायत पलेरा, देवेंद्र चतुर्वेदी, राजेश रिछारिया एवं साधना सिंह सामाजिक एनिमेटर इस मौके पर मौजूद रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

25 अक्टूबर 2024, शुक्रवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:29 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:40 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...