केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने देखा ग्वालियर टूरिज्म प्लान का प्रजेण्टेशन

टूरिज्म प्लान को बेहतर बनाने के लिए 9 थीम बताईं 
प्रथम चरण में ऐतिहासिक विरासत और संगीत की थीम पर काम शुरू करने के दिए निर्देश 
  रविकांत दुबे AD News 24

ग्वालियर ।  ग्वालियर और आस-पास के पर्यटन को राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उभारने के उद्देश्य से टूरिज्म प्लान तैयार किया जा रहा है। केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों की संयुक्त बैठक में इस टूरिज्म प्लान का प्रजेण्टेशन देखा। साथ ही इसे और बेहतर बनाने के लिये उपयोगी बिंदु बताए। उन्होंने ग्वालियर के पर्यटन प्लान को अंतिम रूप देने के लिये 9 थीम बताई हैं। श्री सिंधिया ने रॉयल थीम अर्थात ऐतिहासिक विरासत और संगीत थीम पर काम शुरू करने के निर्देश दिए। 

मंगलवार को यहाँ कलेक्ट्रेट के सभागार में आयोजित हुई बैठक में केन्द्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि टूरिज्म प्लान की जिस भी थीम पर काम शुरू करें, उसके सभी कार्य पूरे होने के बाद ही दूसरी थीम हाथ में लें। उन्होंने विषय विशेषज्ञों की सलाह के आधार पर समयबद्ध कार्यक्रम के तहत सबसे पहले ऐतिहासिक विरासत और संगीत की थीम को मूर्तरूप देने के निर्देश दिए। श्री सिंधिया ने एक माह के भीतर पुख्ता टूरिज्म प्लान तैयार करने को कहा है। उन्होंने कहा अगले माह इसकी फिर से समीक्षा की जायेगी। 

ग्वालियर के टूरिज्म प्लान का प्रजेण्टेशन देखने के बाद केन्द्रीय मंत्री श्री सिंधिया ने टूरिज्म प्लान को और बेहतर बनाने के लिये जहां 9 थीम बताईं, वहीं इस थीम को तैयार करने और सफलतापूर्वक धरातल पर लाने के लिये चार सूत्र बताए। साथ ही उन्होंने 11 ऐसी सुविधाओं के बारे में भी बताया जो किसी भी क्षेत्र के पर्यटन को ऊँचाईयां प्रदान करने के लिये अनिवार्य है। उन्होंने ग्वालियर शहर के पर्यटन को बढ़ावा देने के लिये इसके अतिरिक्त 8 और बिंदु बताए हैं। बैठक में जनप्रतिनिधियों ने भी ग्वालियर के पर्यटन को ऊँचाईयां प्रदान करने के लिये उपयोगी सुझाव दिए। कलेक्टर तथा स्मार्ट सिटी की सीईओ ने ग्वालियर के टूरिज्म प्लान पर विस्तृत प्रजेण्टेशन दिया। 

बैठक में पूर्व मंत्री श्रीमती इमरती देवी, पूर्व विधायक सर्वश्री रमेश अग्रवाल, रामबरन गुर्जर, मदन कुशवाह व मुन्नालाल गोयल, भाजपा जिला अध्यक्ष शहर श्री कमल माखीजानी व ग्रामीण श्री कौशल शर्मा तथा श्री मोहन सिंह राठौर सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, संभाग आयुक्त श्री आशीष सक्सेना, पुलिस महानिरीक्षक श्री अविनाश शर्मा, कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, पुलिस उप महानिरीक्षक श्री राजेश हिंगणकर, अपर आयुक्त परिवहन श्री अरविंद सक्सेना, पुलिस अधीक्षक श्री अमित सांघी, नगर निगम आयुक्त श्री किशोर कान्याल व स्मार्ट सिटी की सीईओ श्रीमती जयति सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे। 

इन थीम के आधार पर दिया जाएगा टूरिज्म प्लान को अंतिम रूप 

केन्द्रीय नागरिक एवं उड्डयन मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर के टूरिजम प्लान को अंतिम रूप देने के लिये 9 थीम बताई हैं। इनमें म्यूजिक थीम के तहत संगीत सम्राट तानसेन की समाधि व जन्मस्थली, महान संगीतज्ञ बैजू बाबरा की साधना स्थली चंदेरी, ग्वालियर का सरोद घर सहित संगीत से जुड़ी ग्वालियर की अन्य विरासत को शामिल किया जाएगा। वाईल्ड लाइफ थीम के तहत राजस्थान के रणथम्भौर से शुरू होकर कूनों-पालपुर अभ्यारण्य श्योपुर, माधव नेशनल पार्क शिवपुरी से लेकर पन्ना तक की वाईल्ड लाइफ का सर्किट बनाया जाएगा। हैरीटेज थीम के तहत मुरैना जिले के अंतर्गत स्थित ऐतिहासिक स्थलों ग्वालियर शहर की ओलियाँ व वीरांगना लक्ष्मीबाई की समाधि सहित अन्य ऐतिहासिक स्थल तथा तिघरा, ककैटो व हरसी जलाशय सहित अन्य प्राचीन जलाशय इसमें शामिल होंगे। रॉयल सिटी थीम के तहत ग्वालियर के महल, बाड़ा, किला व अन्य ऐतिहासिक स्मारक को जोड़कर पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा। शेष मध्यप्रदेश थीम के तहत ग्वालियर, खजुराहो व चंदेरी टूरिस्ट सर्किट बनाया जाएगा। धार्मिक सर्किट के तहत कोटेश्वर, धूमेश्वर, माँ पीताम्बरा पीठ सहित ग्वालियर-चंबल अंचल के अन्य पर्यटन स्थलों को शामिल किया जाएगा। एडवेंचर स्पोर्ट्स थीम के तहत राफ्टिंग, हॉट एयर बलून, चम्बल सफारी, तिघरा जलाशय में मिनी क्रूज, जैट स्की सहित अन्य एडवेंचर स्पोर्ट्स शामिल होंगे। हैण्डी क्राफ्ट व हैण्डलूम थीम के तहत ग्वालियर के आर्ट एण्ड क्राफ्ट सेंटर, ग्वालियर की पॉटरीज को पुनर्जीवन, स्टोन वर्क व श्योपुर का वुडन वर्क और चंदेरी की साड़ियां प्रमुख रहेंगीं। 

वार्षिक कैलेण्डर के आधार पर होंगे ईवेंट 

केन्द्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि पर्यटन को बढ़ावा देने के लिये ग्वालियर के ऐतिहासिक व पारंपरिक समारोहों का प्रचार-प्रसार भी जरूरी है। उन्होंने तानसेन समारोह, ग्वालियर व्यापार मेला, लिटरेचर फेस्टिवल व बैजाताल पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों को शामिल कर विभिन्न ईवेंट का वार्षिक कैलेण्डर तैयार करने के निर्देश दिए। 

पर्यटन रोडमैप के लिए बताईं चार महत्वपूर्ण बातें 

केन्द्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर के पर्यटन प्लान को अंतिम रूप देने के लिये पर्यटन के लिहाज से अधोसंरचना विकसित करने पर बल दिया। इसके अलावा उन्होंने हर पर्यटन स्थल की विशेषज्ञ एजेन्सी के माध्यम से मार्केटिंग, टूर ऑपरेटर की समिट एवं वित्तीय व्यवस्था का स्पष्ट प्रावधान करने को कहा। उन्होंने कहा टूरिज्म प्लान में स्पष्ट प्रावधान हो कि केन्द्र व राज्य सरकार, नगर निगम व स्मार्ट सिटी से किस-किस काम के लिए धनराशि की व्यवस्था होगी। 

पर्यटकों के लिये यह सुविधायें जुटाई जायेंगीं 

बैठक में केन्द्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 11 प्रकार की ऐसी सुविधायें बताईं जो पर्यटकों को आकर्षित करने के लिये अत्यंत जरूरी हैं। इनमें थीम के आधार पर क्यूआर कोड सहित साइनेज, सर्वसुविधायुक्त टैक्सी, बस, इतिहासकारों व विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षित उत्कृष्ट गाइड व ऑडियो गाइड तैयार करना, हस्तशिल्प प्रेमी पर्यटकों के लिये स्टोन वर्क, चंदेरी की साड़ी व पॉटरीज को बढ़ावा, होम स्टे पॉलिसी, शहर में उच्च कोटि की सफाई व्यवस्था, अत्याधुनिक होटल व कैफेटेरिया तथा सुदृढ़ ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम । 

टूरिज्म पुलिसिंग का प्रजेण्टेशन भी देखा 

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री अमित सांघी और सुश्री हितिका वासल ने टूरिज्म पुलिसिंग पर प्रजेण्टेशन दिया, जिसकी केन्द्रीय मंत्री श्री ज्योरादित्य सिंधिया ने सराहना की। 

अन्य महत्वपूर्ण सुझाव 

महाराज बाड़ा क्षेत्र के सभी बाजारों में एकरूपता के साथ हर दुकान पर स्टेण्डराईज्ड नेमप्लेट लगवाएँ, जिस पर दुकान का नम्बर भी लिखा हो। 

कलावीथिका का जीर्णोद्धार व बैजाताल की नावों का उचित रख-रखाव सुनिश्चित करें। यहाँ पर नियमित रूप से सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हो। 

महापुरूषों की प्रतिमाओं के आसपास साफ-सफाई रहे, शाइनबोर्ड हटवाएँ और इनकी देखभाल के लिये सामाजिक लोगों की समिति बनाएँ। 

थीम रोड़ का काम जल्द से जल्द पूर्ण करें। 

यातायात सुधार के लिये वन-वे स्ट्रीट को बढ़ावा दें। बड़े व छोटे वाहनों के लिये अलग-अलग मार्ग भी निर्धारित किए जा सकते हैं। 

गलत पार्किंग करने पर वाहन मालिकों से जुर्माना वसूलें। 

इंदौर की 56 दुकानों की तर्ज पर ग्वालियर शहर की एक-दो सड़कों पर स्थानीय खान-पान की दुकानों को आकर्षक ढंग से लगवाएं। 

ग्वालियर की साफ-सफाई व्यवस्था में सुधार लाएं।  


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

एक ब्रोकर से एक विश्व गुरु का संवाद

  मैंने बचपन से ' कास्ट ' के बारे में सुना था। बड़ा हुआ तो   ब्रॉडकास्ट,और फोरकास्ट के बारे में  सुना अब ,बुढ़ापे में पॉडकास्ट के बारे...