घर से ही गीला और सूखा कचरा अलग-अलग एकत्र किया जाए

प्रत्येक वार्ड मॉनीटर अपने-अपने वार्ड में जागरूक नागरिकों की समिति भी बनाएँ 
संभागीय आयुक्त सक्सेना ने गूगल मीट के माध्यम से समीक्षा के दौरान दिए निर्देश 

ग्वालियर / शहर के हर घर से गीला और सूखा कचरा अलग-अलग एकत्र किया जाए। सभी वार्ड मॉनीटर यह सुनिश्चित करें कि शतप्रतिश कचरा पृथक-पृथक ट्रांसफर स्टेशन तक लाया जाए। अलग-अलग कचरा न पाए जाने पर संबंधित वार्ड मॉनीटर के विरूद्ध कार्रवाई की जायेगी। 

संभागीय आयुक्त एवं नगर निगम प्रशासक श्री आशीष सक्सेना ने गूगल मीट के माध्यम से स्वच्छता के कार्य की समीक्षा के दौरान यह निर्देश दिए हैं। गूगल मीट के माध्यम से की गई समीक्षा के दौरान नगर निगम आयुक्त श्री किशोर कान्याल सहित सभी अपर आयुक्त नगर निगम और वार्ड मॉनीटर शामिल थे। 

संभाग आयुक्त श्री आशीष सक्सेना ने वार्ड मॉनीटरों को निर्देशित किया है कि वे प्रतिदिन अपने-अपने वार्ड में कचरा संग्रहण के समय भ्रमण करें और नागरिकों को बताएं कि निगम अब गीला एवं सूखा कचरा अलग-अलग ही एकत्र करेगा। मिक्स किया हुआ कचरा किसी भी हाल में ट्रांसफर स्टेशन पर नहीं लाया जायेगा। इसके लिये जन जागरूकता का कार्य भी किया जाए। वार्ड मॉनीटर अपने-अपने वार्ड क्षेत्र में जागरूक नागरिकों की समिति भी गठित करें। समिति के माध्यम से भी लोगों में जन जागृति लाने का कार्य किया जाए। 

संभाग आयुक्त श्री सक्सेना ने वार्ड मॉनीटरों को यह भी निर्देशित किया है कि वे अपने-अपने क्षेत्र में गंदगी फैलाने वालों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई करें। व्यवसायिक क्षेत्रों में जिन दुकानदारों के पास कचरा रखने के लिये डस्टबिन नहीं हैं उन पर चालान की कार्रवाई की जाए। प्रत्येक वार्ड मॉनीटर अपने-अपने क्षेत्र में प्रतिदिन न्यूनतम पाँच हजार रूपए का अर्थदण्ड अवश्य वसूल करें। पाँच हजार रूपए का अर्थदण्ड वसूल न करने वाले वार्ड मॉनीटरों से दण्ड की राशि वसूल की जायेगी। 

उन्होंने समीक्षा के दौरान यह भी निर्देशित किया है कि नगर निगम द्वारा कचरा कलेक्शन के लिये स्थापित किए गए ट्रांसफर स्टेशन पर भी यह सुनिश्चित किया जाए कि बिना सेकरीगेशन के कोई कचरा न लिया जाए। 

अच्छा कार्य करने वालों को मिलेगा प्रशस्ति पत्र 

संभाग आयुक्त श्री आशीष सक्सेना ने समीक्षा के दौरान यह भी कहा है कि कचरा प्रबंधन के क्षेत्र में अच्छा कार्य करने वाले वार्ड मॉनीटरों और मैदानी अमले को भी प्रति सप्ताह प्रशस्ति पत्र प्रदान करने का कार्य निगम करेगा। इसके साथ ही अपने कार्य के प्रति लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों के विरूद्ध कार्रवाई होगी। 

वरिष्ठ अधिकारी भी निकलें मैदान में 

संभाग आयुक्त श्री आशीष सक्सेना ने यह भी निर्देश दिए हैं कि नगर निगम के सभी अपर आयुक्त, उपायुक्त भी कचरा प्रबंधन के लिये प्रतिदिन सुबह 7 बजे से मैदान में निकलें। नगर निगम के साथ-साथ कलेक्टर द्वारा जिन जिला अधिकारियों को स्वच्छता के कार्य में मॉनीटरिंग की जवाबदारी सौंपी है वे भी प्रतिदिन अपने-अपने वार्ड में पहुँचकर कचरा प्रबंधन के कार्य को देखें और आम जनों से चर्चा कर उन्हें स्वच्छता में सहयोग प्रदान करने की अपील भी करें। स्वच्छता के कार्य में समाज के सभी वर्गों को जोड़ने का कार्य किया जाए। 

आगामी सप्ताह के लिये भी यह निर्धारित किया गया 

संभाग आयुक्त श्री आशीष सक्सेना ने गूगल मीट के माध्यम से समीक्षा के दौरान कहा कि सभी वार्ड मॉनीटर आगामी सप्ताह के लिये यह तय करें कि सभी बाजारों से कचरा उठाने के लिये रणनी‍ति तैयार की जाए। बाजारों में प्रतिदिन दो समय सफाई हो। जिन व्यवसायी संस्थानों के बाहर डस्टबिन न हों उनके विरूद्ध जुर्माने की कार्रवाई की जाए। 

नगर निगम आयुक्त श्री किशोर कान्याल ने भी बैठक में सभी वार्ड मॉनीटरों से कहा है कि वे प्रतिदिन डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन को और प्रभावी बनाने की दिशा में सार्थक प्रयास करें। सभी वार्डों में स्वच्छता के प्रति माहौल बनाने के लिये नागरिकों का सहयोग भी लिया जाए। उन्होंने यह भी अपेक्षा की है कि सभी वार्ड मॉनीटर प्रतिदिन होने वाली वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में अपने-अपने वार्ड से ही जुड़ें। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

25 अक्टूबर 2024, शुक्रवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:29 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:40 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...