सिलावट ने पत्रकारों से चर्चा की, डेंगू के खिलाफ अभियान चले
ग्वालियर। स्मार्ट सिटी के आईटीएमएस द्वारा आम वाहन चालकों को अनाप शनाप चालान भेजे जाने के मामले मेें प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट ने कहा है कि इस संदर्भ में वह अधिकारियों से चर्चा करेंगे और जो भी सुधार संभव होगा उसके निर्देश देंगे। सिलावट ने यह भी कहा कि जल जीवन मिशन सहित डेंगू व स्वच्छता के लिये भी अभियान तेजी से चलाया जायेगा।
आज अपने ग्वालियर प्रवास के दौरान विकास कार्यो की समीक्षा के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुये जल संसाधन व ग्वालियर जिले के प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट ने पत्रकारों द्वारा आर्ठटीएमएस सिस्टम द्वारा वाहन चालकों के अनाप शनाप चालान पर खुले आम लूट व वसूली पर कहा कि वह स्वयं इस मामले को संज्ञान लेकर देखेंगे। उन्होने कहा कि यातायात सुधार का मतलब चालान नहीं होता। प्रभारी मंत्री सिलावट ने किला गेट सडक के भूमि पूजन के बाद भी सडक़ निर्माण शुरू नहीं होने पर कहा कि वह अधिकारियों से चर्चा करेंगे।
प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट ने अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जल जीवन मिशन को एक अभियान के रूप में चलाया जाये। वहीं डेंगू एवं स्वच्छता के लिये सभी जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर एक अभियान चलाया जाये, जिससे ग्वालियर विकास के साथ और आगे बढे। वहीं नामांतरणए सीमांकन और बटांकन का कार्य एक माह में हों इसके पूरे प्रयास किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि स्वच्छता को लेकर जल्द ही ग्वालियर और इंदौर के अधिकारियों के साथ साझा बैठक की जायेगी जिससे स्वच्छता कार्यक्रम में आ रही समस्याओं को समय पर निराकरण किया जाय सके।
उन्होंने कहा कि उन्होने अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि वह विकास कार्यो को युद्ध स्तर पर चलायें। जिससे ग्वालियर उच्च स्तर पर पहुंच सके। उन्होंने बताया कि अधिकारियों को डेंगू के बढते प्रकोप को देखते हुये उससे निबटने के लिये युद्ध स्तर पर प्रयास करने को कहा है। वहीं नगर निगम को फोगिंग की और मशीनें तत्काल खरीदने के निर्देश दिये गये हैं। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जल जीवन मिशन के तहत अमृत योजना में हर टपरे से लेकर हर घर तक पेयजल पहुंचाने के लिये प्रयास और तेज किये जायेंगे।
प्रभारी मंत्री सिलावट ने हर तीन माह में जन प्रतिनिधियों के साथ बैठक करने के लिये भी निर्देश दिये हैं। उन्होंने वैक्सीन के दूसरे डोज में लोगों द्वारा वैक्सीन लगवाने में रूचि नहीं लेने पर इसे चुनौती लेकर लगभग छह लाख लोगों को दूसरा डोज लगवाने अभियान चलाने को कहा है। जिससे कोरोना जैसी घातक बीमारी से लोगों को जल्द से जल्द निजात मिल सके। उन्होंने लोगों कें नामांतरणए बंटवारा और सीमांकन का कार्य 30 दिन मेें निराकरण करने के निर्देश दिये हैं। इसी में उन्होंने कहा कि यदि किसी कारण से यह कार्य नहीं हो पा रहा है तो उसको कारण सहित बतायें जिससे उसका निराकरण किया जाये। पात्रों को खाद्यान्न पर्ची अंतिम छोर के व्यक्ति तक पहुंचाने के भी प्रभारी मंत्री ने निर्देश दिये हैं।
स्वच्छता के मापदंड में दो पायदान नीचे खिसकने को लेकर पूछे प्रश्र के जबाब में प्रभारी मंत्री ने कहा कि वह जल्द ही मुख्यमंत्री से लेकर इंदौर के अधिकारियों के साथ एक बैठक आहुत करेंगे जिससे स्वच्छता में कहां कमियां है उन्हें पूरा किया जाये। साथ ही युवाओं को लेकर शासकीय एवं अशासकीय महाविद्यालयों में बैठक लेकर युवाओं को भी स्वच्छता के लिये प्रेरित करेंगे जिससे वह अपने अपने क्षेत्र में जाकर स्वच्छता अभियान में तेजी लाई जा सके। और ग्वालियर को अव्वल स्थान पर लाया जा सके। उन्होंने कहा कि इसके लिये वह सभी जनप्रतिधियों से लेकर सामाजिक संगठनों, व्यापारी संगठनों से भी बात करेंगे।
इंदौर और भोपाल में पुलिस कमिश्रर प्रणाली लागू करने और ग्वालियर में कब पुलिस कमिश्रर प्रणाली लागू करेंगे के बारे में पूछे जाने पर प्रभारी मंत्री ने कहा कि अभी इंतजार करो यहां भी पुलिस कमिश्रर प्रणाली लागू होगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें