प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की बैठक सम्पन्न
ग्वालियर / संभागीय कमिश्नर श्री आशीष सक्सेना ने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि ग्वालियर नगर के सभी डीजल एवं पेट्रोल पम्पों को पॉल्यूशन अण्डर कंट्रोल (पीयूसी) सेंटर घोषित करवाया जाए। जो डीजल/पेट्रोल पम्प संचालक अपने डीजल-पेट्रोल पम्प को पीयूसी घोषित नहीं करवाते हैं, उन पर नियमानुसार कार्रवाई की जाए। यह निर्देश उन्होंने मंगलवार को मोतीमहल के मानसभागार में आयोजित प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की बैठक में दिए। बैठक में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में बताया गया कि जिला परिवहन अधिकारी पेट्रोल पम्प को पीयूसी सेंटर घोषित करते हैं। कमिश्नर श्री सक्सेना ने निर्देश दिए कि शहर के सभी पेट्रोल पम्पों को जिला परिवहन अधिकारी से पीयूसी सेंटर घोषित करवाया जाए। ये पीयूसी सेंटर पेट्रोल डीजल लेने के लिये आने वाले वाहनों की जांच करके उन्हें सर्टिफिकेट देंगे। यदि किसी वाहन पर पीयूसी सर्टिफिकेट नहीं होता है तो ऐसे वाहनों को कहीं से भी पेट्रोल-डीजल नहीं दिया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की आगामी बैठक में पेट्रोल पंप संचालकों, कंपनी के प्रतिनिधि, उद्योगपतियों एवं अन्य संबंधित सरकारी विभागों के अधिकारियों को भी बुलाया जाए। इस बैठक में प्रदूषण नियंत्रण के संबंध में विस्तार से चर्चा करके कार्रवाई को अमल में लाया जाए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें