ग्वालियर / प्रदेश के राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल का शुक्रवार की शाम ग्वालियर आगमन हुआ। राज्यपाल श्री पटेल सायंकाल शताब्दी एक्सप्रेस से ग्वालियर पधारे।
रेलवे स्टेशन पर जीवाजी विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला, राजा मानसिंह तोमर संगीत एवं कला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. साहित्य कुमार नाहर व राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एस के राव, संभागीय अपर आयुक्त श्रीमती सपना निगम, नगर निगम आयुक्त श्री किशोर कान्याल, जिला प्रशासन की ओर से अपर जिला दण्डाधिकारी श्री एच बी शर्मा तथा श्री रामेश्वर सिंह भदौरिया व श्री विनोद शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधिगणों ने राज्यपाल श्री पटेल की अगवानी की।
ग्वालियर प्रवास के दौरान राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल शनिवार 20 नवम्बर को राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय एवं आईटीएम यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें