ऊर्जा मंत्री तोमर ने दुर्गादास राठौर प्रतिमा से विरला नगर सब्जी मण्डी और बिरला नगर सब्जी मण्डी से वृंदावन गार्डन तिराहा तक नाला निर्माण का किया भूमिपूजन

 रविकांत दुबे AD News 24

ग्वालियर । ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने दुर्गादास राठौर प्रतिमा से बिरला नगर सब्जी मण्डी एवं विरला नगर सब्जी मण्डी से वृंदावन गार्डन तिराहा तक 1.53 करोड़ की लागत से बनाये जा रहे नाले के निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बरसात के समय पानी की निकासी नही हो पाती थी, जिससे क्षेत्र में जलभराव की समस्या अधिक रहती थी। नालों के निर्माण से जलभराव से निजात तो मिलेगी ही साथ ही गंदगी नहीं होगी। 

इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने कहा कि नाला पट जाने से सब्जी मंडी के लिए भी और जगह बढ़ जाएगी। उन्होंने कहा कि ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र में अधिकतर सभी नालों का निर्माण कार्य स्वीकृत हो चुका है, कुछ नाले निर्माणाधीन है। पाताली हनुमान पर नाला बनने से जल भराव की समस्या से निजात मिली है। उसी प्रकार यहां नाले का निर्माण होने से बहुत बडे हिस्से को इसका लाभ मिलेगा। 

उन्होंने कहा कि ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र में दो सीएम राइज स्कूल की सौगात माननीय मुख्यमंत्री जी ने हमें दी है जिसमे पटेल स्कूल हजीरा व कन्या विद्यालय फोर्ट रोड़ सीएम राइज स्कूल बनने जा रहे हैं। इसके साथ ही शिक्षा नगर में स्मार्ट सिटी द्वारा शिक्षा नगर में स्र्माट स्कूल बनाया जा रहा है। इन सभी स्कूलों में प्राइवेट स्कूल से बेहतर निशुल्क शिक्षा मिलेगी। इसके साथ ही ट्रिपल आईटएम कॉलेज के सामने अंतर्राजीय बस अड्डा बनने जा रहा है, जिससे क्षेत्र के लोगों को रोजगार भी मिलेगा। 

उन्होंने कहा कि क्षेत्र में विकास कार्य तेजी से किये जा रहे हैं। मनोरंजनालय का उन्नयन कर उसको बडे पार्क के रूप में विकसित किया जा रहा है। साथ ही क्षेत्र में नया बिरला नगर प्रसूति गृह बन रहा है। इसके साथ ही सिविल अस्पताल बनकर तैयार हो गया है, उसमें बच्चों का वार्ड व ब्लड बैंक भी बनाया जा रहा है। क्षेत्र में आमजन को निशुल्क इलाज मिले इसके लिए संजीवनी क्लीनिक पहले से संचालित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि जेसी मिल के श्रमिकों की सबसे बडी समस्या का निदान हो चुका सबको उनके मालिकाना हक के पट्टे देने का कार्य प्रदेश सरकार द्वारा किया जा रहा है। 

इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष श्री बृजमोहन शर्मा, श्री किशन मुदगल, पूर्व मंडल अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश शेखावत, श्री धारासिंह सेंगर, श्री मायाराम तोमर, श्री सतेन्द्र गुप्ता,  श्री जगराम कुशवाह सहित बडी संख्या में क्षेत्रीय गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। 

वार्ड 7 में भ्रमण कर सुनी आमजन की समस्यायें 

प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने वार्ड-7 में भ्रमण कर आमजन की समस्यायें सुनी तथा उनके निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को फोन पर निर्देशित किया। उन्होंने इंद्रा नगर, डिब्बा वाली गली, पोप सिंह की गली, चिरोल के पेड वाली गली आदि में सीवर, साफ सफाई व पेयजल की समस्यायें अधिक मिलने पर संबंधित अधिकारियों पर नाराजगी व्यक्त की तथा पेयजल सप्लाई के समय क्षेत्र में भ्रमण करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

अब चांदी ही चांदी ,मगर किसकी ?

  आज कोई पोलटिकल या कम्युनल बात नहीं होगी क्योंकि आज का मुद्दा तेजी से उछल रही चांदी है चांदी को रजत भी कहा जाता है।  रजतपट का नाम तो आपने स...