पदयात्रा को संबोधित करते हुए कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष संगठन प्रभारी महाराज सिंह पटेल, प्रदेश महासचिव यदुनाथ सिंह तौमर ने कहा कि बेरोजगारी बढ़ती जा रही है, प्रतिमाह 1 लाख रोजगार देने की बात करने वाली भाजपा सरकार हर माह बेरोजगार बढ़ा रही है, पढ़ना लिखना हो गया है बेकार नही मिल रहा है रोजगार, वहीं मंहगाई में जनता लुट रही है दिन भर करी कमाई फिर भी दो वक्त की रोटी खा नही पाई, इस भीषण मंहगाई ने हर वर्ग को चेन से रोटी सब्जी खाने मे बेचेन कर दिया है। मप्र में सत्ता परिवर्तन के बाद बीस माह में ग्वालियर बदहाल सिटी बन गया है इन बीस माह में नगर निगम में तीन आयुक्त आए, स्मार्ट सिटी में भी तीन सीईओ पदस्थ किए गए यह दोनो संस्थाआंे ने ग्वालियर को बदहाल सिटी बना दिया है जहां देखो वहा सड़के टूटी पड़ी हुई है, पुरानी विकास योजनांओ का निर्माण कर नही पा रहे है नए टंेडर कर के धन कमा रहे है बिल्डिंगो पर रोशनी दिखा के अपनी असफलता और नाकामी छिपा रहे है और नगर निगम स्मार्ट सिटी पर पूर्व संभागीय आयुक्त बीएम शर्मा, पूर्व निगम आयुक्त अरजरिया, विनोद शर्मा सवाल खड़े कर चुके है आज गंदगी के ढेर बदबू दार पानी टूटी सड़के अंघकार का बोलबाला, ग्वालियर बदहाल सिटी का प्रमाण है। टेम्पो युनियन द्वारा टूटी सड़को में खाई से परेशान यूनियन ने टेम्पो विक्रम नहीं चलाने और धरने का जो निर्णय लिया है वह बदहाल सिटी का एक और प्रमाण है। समिक्षा बैठक भी काम नही आई, प्रभारी मंत्री, ऊर्जा मंत्री की फटकार का असर नही हुआ, ग्वालियर बदहाल सिटी के रूप में परिवर्तित हुआ।
पदयात्रा में उदल सिंह, सरमन राय, अरूण परिहार, संजीव दीक्षित, राहुल भदोरिया, आरएच भगत, रामबाबू शर्मा, महेन्द्र अग्रवाल, ताराचंन्द्र त्यागी, रविन्द्र चौरसिया, गुलाव सिंह खटीक, अजय शाक्य, अयज वीर सिंह किरार, राजीव सविता, धरवेन्द्र बाथम, गिर्राज किशोर शर्मा, दीपक पटेल, राजेश महोरिया, हुकुम सिंह कुशवाह, भूपेन्द्र सिंह सोलंकी, अमित सिंह चौहान, आकाश बघेल, आयुश मोर्य, तनुज राजपूत, गोरव लोधी, विपिन वर्मा, विकाश पाल, नीलेश सिकरवार, प्रत्युष राणा, राज पवैया, समीर लोधी, आशू दोहरेलीय, देव मीना, करण जाटव, हर्ष तौमर, सुनील सोमिल, कृष्णा शर्मा, राज यादव, दीपक प्रजापति, प्रिसं पुरिया, दिव्यांश राजावत, नीतेश राठौर, धीरज प्रजापति, राहुल शर्मा, सुमित राठौर, अजय निगम, मयंक रजक, कृष्णा चतुर्वेदी, जतिन कुमार, गौतम गालब, उदय पाल, सौरभ सिंह, अंकित करोसिया, सौरभ बघेल सहित अनेक कांग्रेसजन सम्मलित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें