शासकीय अस्पतालों के प्रति आम जन का विश्वास बढ़े, ऐसा कार्य करें – सांसद शेजवलकर

अच्छा कार्य करने वाले चिकित्सक एवं पैरामेडीकल स्टाफ को दिए प्रशस्ति पत्र 

ग्वालियर / गजराराजा मेडीकल कॉलेज और जयारोग्य चिकित्सालय समूह के माध्यम से आम लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधायें उपलब्ध हों, इसके लिये प्रति सप्ताह अंतर समन्वय समिति की बैठक संभाग आयुक्त श्री आशीष सक्सेना की अध्यक्षता में आयोजित होती है। इसका उद्देश्य अस्पताल की व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाना है। सोमवार 22 नवम्बर को आयोजित समन्वय समिति की बैठक में क्षेत्रीय सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर भी उपस्थित हुए और उन्होंने अपने महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए। 

क्षेत्रीय सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर ने कहा कि आम जनों के मन में शासकीय अस्पतालों की व्यवस्थाओं के प्रति आस्था बढ़े, इसके लिये हम सबको पूरी लगन और निष्ठा के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करना होगा। शासकीय अस्पतालों में भी बेहतर इलाज होता है और सभी आधुनिक उपकरण उपलब्ध हैं, इसकी जानकारी भी जन-जन को हो, यह भी जरूरी है। 

क्षेत्रीय सांसद श्री शेजवलकर ने कहा कि जयारोग्य चिकित्सालय की व्यवस्थाओं के सुधार हेतु प्रतिमाह अंतर समन्वय समिति की बैठक की पहल जो संभाग आयुक्त ने की है वह सराहनीय है। इसके साथ ही प्रति सप्ताह अच्छे कार्य करने वाले चिकित्सकों और पैरामेडीकल स्टाफ को प्रशस्ति पत्र देने का जो कार्य किया जा रहा है वह अनुकरणीय है। उन्होंने कहा कि प्रोत्साहन से सेवाओं में और सुधार होता है और अच्छे कार्य को प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। 

संभाग आयुक्त श्री आशीष सक्सेना ने बताया कि अस्पताल की व्यवस्थाओं के लिये लोक निर्माण विभाग, नगर निगम और जिला प्रशासन के साथ-साथ जयारोग्य चिकित्सालय समूह के चिकित्सक और डीन मेडीकल कॉलेज के नेतृत्व में कार्य किया जा रहा है। व्यवस्थाओं के सुधार के लिये जो भी आवश्यक कदम हैं वह उठाए जा रहे हैं। अस्पताल में स्वच्छता पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। 

बैठक में अस्पताल की व्यवस्थाओं के संबंध में जो भी बातें सामने आईं उसके संबंध में संभाग आयुक्त ने निर्देशित किया है कि अस्पताल में विद्युत की व्यवस्थायें चाक-चौबंद होना चाहिए। इसके साथ ही पेयजल की व्यवस्था को भी और बेहतर किया जाए। उन्होंने यह भी निर्देशित किया है कि उपकरण के संधारण के लिये जो एजेन्सी नियुक्त है वह अपना काम बखूबी से करे। कोई भी उपकरण खराब स्थिति में नहीं रहना चाहिए। इसी प्रकार सफाई व्यवस्था के लिये जो एजेन्सी कार्य कर रही है वह कार्य को और बेहतर एंग से करे। 

बैठक में डीन मेडीकल कॉलेज सहित सभी विभागाध्यक्ष, चिकित्सक और संभागीय डिप्टी कमिश्नर श्री प्रसाद उपस्थित थे। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

अब चांदी ही चांदी ,मगर किसकी ?

  आज कोई पोलटिकल या कम्युनल बात नहीं होगी क्योंकि आज का मुद्दा तेजी से उछल रही चांदी है चांदी को रजत भी कहा जाता है।  रजतपट का नाम तो आपने स...