निवाड़ी पुलिस ,थाना टेहरका द्वारा अवैध रेत का परिवहन करते ट्रेक्टर ट्राली जब्त

अजय अहिरवार AD News 24


 पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा खनन/रेत माफिया के विरुद्ध अभियान संबंधी निर्देशों के पालन में पुलिस अधीक्षक श्री तुषार कांत विद्यार्थी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र पाल सिंह डावर के मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय अधिकारी निवाड़ी श्री आशुतोष पटेल के निर्देशन में थाना टेहरका पुलिस द्वारा दिनांक 20.11.2021 को दौरान देहात भ्रमण के दौरान आइशर ट्रैक्टर ट्राली जिसमें अवैध रेत(बालू)भरी हुई थी, अवैध रूप से रेत (बालू) का परिवहन करते पाए जाने से विधिवत जब्ती की कार्यवाही करते हुए ग्राम घुघसी से आरोपी चालक पुष्पेंद्र यादव पिता फरसराम यादव निवासी वीरपुरा के विरुद्ध अपराध क्रमांक 209/21 धारा 379 ipc ,18(1) मध्य प्रदेश अधिनियम के अंतर्गत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना टेहरका के स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

जतारा पुलिस की अवैध शराब के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही

  टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार  19 पेटी अवैध शराब 170 लीटर  कीमती ₹90,170/- फोर व्हीलर वाहन सहित की जप्त टीकमगढ़:- पुलिस अधीक्षक मनोहर...