ग्वालियर | न्यू कलेक्ट्रेट ग्वालियर पर ट्रोपलाईट फूड्स प्रा.लि. ग्वालियर द्वारा लगाई गई वर्षा जल संचयन प्रणाली का लोकार्पण कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री आशीष तिवारी, ट्रोपीलाईट फूड्स प्रा.लि. के प्रबंध निदेशक श्री पुनीत डावर, श्रीमती मीना डावर, श्री अशोक शर्मा, श्री जयंत थिरानी, श्री अतुल कक्कड़ आदि उपस्थित रहे।
इस अवसर पर कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने कहा कि जल है तो कल है जल ही जीवन है के अभियान को ध्यान में रखते हुए ट्रोपीलाईट कंपनी ने सराहनीय कार्य किया है। जितनी इनकी प्रशंसा की जाए उतना कम हैं। ट्रोपीलाईट कंपनी ने वर्षा जल को सहेज कर रखने के लिए अभिनव पहल की है। उन्होंने 11 लाख रूपये की लागत से कलेक्ट्रेट परिसर में चार जगह सेक्सन लगाए हैं इन सेक्सनों के जरिए वर्षात के समय पूरे परिसर से लगभग 30 लाख लीटर जल का संचय किया जा सकेगा।
इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री आशीष तिवारी ने कहा कि हम दूसरों को प्रेरित करते थे कि वर्षा के जल को संचय करो, परंतु हमारे खुद के भवन मे वर्षा के जल को संचय नहीं किया जा रहा था, ट्रोपीलाईट कंपनी द्वारा यह अभिनव पहल की है। हम ग्रामीण क्षेत्र में तालाव, मेड बधान करके वर्षा के जल को सहेजते हैं। हमारा प्रयास है कि ज्यादा से ज्यादा वर्षा के जल को सहेजें जिससे भूजल का स्तर सामान्य स्थिति में बना रहे। इसके साथ ही ट्रोपीलाईट कंपनी के प्रबंध निदेशक ने कपनी द्वारा बनाये जा रहे प्रोडक्ट के बारे में जानकारी दी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें