चैंबर आफ कामर्स ने व्यापारियों के समर्थन में विरोध की तैयारी शुरू की


ग्वालियर।मध्यप्रदेश चैंबर आफ कामर्स ने  व्यापारियों के समर्थन में विरोध की तैयारी शुरू कर दी है। जिसे लेकर शुक्रवार को चैंबर भवन में कपड़ा व जूता व्यापारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि चरणबद्घ ढंग से जीएसटी बढ़ाए जाने का कड़ाई से विरोध किया जाएगा। जिसकी शुरुआत शनिवार को ही बाजारों में विरोध के होर्डिंग-पोस्टर लगाकर की जाएगी। इसके साथ ही ग्वालियर होलसेल क्लॉथ मर्केन्टाइल एसोसिएशन के अध्यक्ष श्रीकृष्णदास गर्ग ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक डा.मोहन भागवत ग्वालियर प्रवास पर आए हुए हैं। ऐसे में जीएसटी की बढ़ी हुई दरों से होने वाली परेशानी से उन्हें अवगत कराना चाहिए। श्रीकृष्णदास गर्ग ने कहा कि उनकी इस संबंध में ग्वालियर सांसद विवेक नारायण शेजवलकर से भी बात हो चुकी है।़बिैठक में मौजूद व्यापारी एवं संगठनों के पदाधिकारियों ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा कर वृद्घि किया जाना एक दम अनुचित है। जीएसटी की दर पांच से बढ़ाकर 12 प्रतिशत किए जाने का गजट नोटिफिकेशन भी आ चुका है। ऐसे में बहुत ही मुश्किल है कि सरकार बढ़े हुए कर को वापस ले। इस पर कुछ व्यापारियों ने कहा कि हम सबने किसान आंदोलन होते देखा है। अभी वह आंदोलन खत्म भी नहीं हुआ है, उस पर दूसरा आंदोलन कराने की तैयारी सरकार कर रही है। इस पर एक व्यापारी ने अन्य सभी पर तंज कसते हुए कहा कि किसान आंदोलन में 70 लोगों ने अपनी जान गंवा दी। जीएसटी कम कराने के लिए शुरू होने वाले आंदोलन में दो लोग भी मरने को तैयार नहीं होंगे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

25 अक्टूबर 2024, शुक्रवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:29 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:40 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...