चेम्बर प्रतिनिधिमंडल ने की सीजीएसटी प्रधान आयुक्त से मुलाकात सौंपा ज्ञापन

      

ग्वालियर l जीएसटी विभाग द्बारा कोल्ड स्टोरेज पर की गई छापामार कार्यवाही से व्याप्त व्यापारियों की समस्या के समाधान के संबंध में चेम्बर प्रतिनिधि मंडल ने प्रधान आयुक्त सीजीएसटी, के ग्वालियर प्रवास पर मुलाकात की ा विस्तार के संबंध में उन्हें ज्ञापन भी सौंपा गया ा चेम्बर अधयक्ष विजय गोयल, संयुक्त अधयक्ष प्रशांत गंगवाल, उपाधयक्ष पारस जैन, मानसेवी सचिव डॉ. प्रवीण अग्रवाल, मानसेवी संयुक्त सचिव ब्रजेश गोयल, कोषाधयक्ष वसंत अग्रवाल ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति के माधयम से बताया कि आज छापामार कार्यवाही से उत्पन्न्ा समस्याओं के समाधान हेतु चेम्बर के प्रतिनिधि मंडल ने प्रधान आयुक्त सीजीएसटी से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा ा

प्रधान आयुक्त ने चेम्बर के ज्ञापन में वर्णित बिन्दुओं पर सकारात्मक व सहानुभूति पूर्वक विचार किया और बताया कि विभागीय कार्यवाही व्यापारियों को परेशान करने की नहीं है ा  टैक्स फ्री माल को छोडे जाने के संबंध में  तीन कोल्ड स्टोरेज को आदेश दे दिया गया है ा उन्होंने कहा कि टैक्स पेड मॉल को व्यापारी दस्तावेज दिखाकर प्राप्त कर सकते हैं ा यदि व्यापारी के पास बिल नहीं है तो वह प्रावधान के अनुसार टैक्स व पेनल्टी का भुगतान कर माल प्राप्त कर सकते हैं ा जिस माल को लेने व्यापारी आगे नहीं आयेंगे उस माल को निर्धारित अवधि बीतने के बाद नीलाम किया जावेगा ा

प्रतिनिधि मंडल में चेम्बर अधयक्ष विजय गोयल, संयुक्त अधयक्ष प्रशांत गंगवाल, उपाधयक्ष पारस जैन, मानसेवी सचिव डॉ. प्रवीण अग्रवाल, कोषाधयक्ष वसंत अग्रवाल तथा दाल बाजार समिति के अधयक्ष गोकुल बंसल, मनीष बांदिल शयाम बंसल, वेद प्रकाश गोयल, ओम प्रकाश गुप्ता, विनोद गर्ग, दिलीप पंजबानी व योगेश गोयल तथा अधिक संखया में व्यापारीगण उपस्थित थे 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

विपक्षी दलों में खलबली के खतरनाक संकेत

  भारत में लोकतंत्र खतरे में हो या न हो लेकिन तमाम विपक्षीदल जरूर खतरे में नजर आ रहे हैं।  अनेक क्षेत्रीय दल अब सत्तारूढ़ भाजपा से मोर्चा लेन...