भौतिकी अध्ययनशाला जेयू की गोल्डन जुबली एलुमनी मीट आज अटल सभागार में

कुलपति प्रो संगीता शुक्ला का होगा अभिनंदन-

*प्रथम विभागाध्यक्ष स्व. के.जी. बंशीगिरी जी के चित्र का होगा अनावरण-
*पूर्व एवं वर्तमान शिक्षकों का होगा सम्मान-
*प्रथम बैच 1971 के छात्र होंगे शामिल-

भौतिकी अध्ययन शाला, जीवाजी विश्वविध्यालय के 50 वर्ष पूर्ण होने पर भूतपूर्व विद्यार्थियों की गोल्डन जुबली एलुमनी मीट आज 13 नवंबर 2021 शनिवार को सुबह 10.30 बजे से सायं 7.30 बजे तक जीवाजी विश्वविद्यालय के अटल बिहारी वाजपेई सभागार में आयोजित की जा रही है जिसमें भौतिकी अध्ययनशाला से शिक्षा प्राप्त कर देश-विदेश में कार्यरत भूतपूर्व विद्यार्थी सम्मिलित होंगे।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला का अभिनंदन किया जाएगा इसके साथ सभी पूर्व एवं वर्तमान गुरुजनों का सम्मान किया जाएगा। इस अवसर पर प्रथम विभागाध्यक्ष स्व. प्रो. के.जी. बंशीगिरी साहब के चित्र का अनावरण उनके परिजनों की उपस्थिति में किया जावेगा एवं स्मारिका का प्रकाशन भी किया गया है । 

एलुमनी मीट में 1971 से 73 प्रथम फाउंडर बैच के भूतपूर्व विद्यार्थी प्रमुख रूप से उपस्थित रहेंगे।

   यह जानकारीभौतिकी अध्ययनशाला के 

विभागाध्यक्ष एवं आयोजन समिति के सरंक्षक प्रो. डी सी गुप्ता ने दी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

विपक्षी दलों में खलबली के खतरनाक संकेत

  भारत में लोकतंत्र खतरे में हो या न हो लेकिन तमाम विपक्षीदल जरूर खतरे में नजर आ रहे हैं।  अनेक क्षेत्रीय दल अब सत्तारूढ़ भाजपा से मोर्चा लेन...