मंगल भवन को खाली कराने के लिए ज्ञापन सौंपा

      

दलित आदिवासी महापंचायत के प्रतिनिधि मंडल ने  स्टेडियम के सामने रेलवे पुल के पास ग्वालियर में बने मंगल भवन को खाली कराने के लिए संयुक्त संचालक नगरी प्रशासन के कार्यालय जाकर महापंचायत के संस्थापक संरक्षक डॉक्टर जबर सिंह अग्र के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा चर्चा में अधिकारियों ने कहा कि हमें आयुक्त नगर निगम द्वारा कार्यालय किए मंगल भवन आवंटन किया है जगह उपलब्ध होने पर हम खाली कर देंगे जिस पर प्रतिनिधि मंडल ने अधिकारियों से कहा किस तब तक अनुसूचित जाति और जनजाति समाज के गरीब लोग आपने मांगलिक कार्य और सांस्कृतिक कार्यक्रम सामाजिक कार्यक्रम कहां करें इस पर अधिकारी मौन साध गए बस यही कहा कि हम जगह मिलने पर हम शीघ्र खड़ी कर देंगे ज्ञात रहे कि इस मंगल भवन को अनुसूचित जाति विभाग के फंड से बनाया गया था और आरक्षित वर्ग के कार्यक्रमों के लिए बनाया गया था दुर्भाग्य की बात है कि उसमें संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन ग्वालियर संभाग चंबल संभाग का कार्यालय संचालित कर दिया गया है पृथ्वी मंडल ने अधिकारियों से कहा कि यदि शीघ्र ही आपके द्वारा कार्यालय खाली नहीं किया तो मजबूरन समाज को आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा जिसकी समस्त जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी l ज्ञापन सौंपने गए प्रतिनिधि मंडल में महापंचायत के प्रांतीय अध्यक्ष दारा सिंह कटारे संभागीय अध्यक्ष गजेंद्र बिगुलिया जिला अध्यक्ष अजय राय आदिवासी रूप सिंह आदिवासी सागर आदिवासी विनोद आदिवासी जितेंद्र आदिवासी आदि शामिल थेl

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

24 अक्टूबर 2024, गुरुवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:28 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:41 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...