सोमवार, 22 नवंबर 2021

वीरांगना झलकारी बाई ने आजादी के आंदोलन में महान योगदान दिया अंग्रेजी हुकुमत को हिला कर रख दिया: डॉ. देवेन्द्र शर्मा

  रविकांत दुबे  AD News 24

ग्वालियर । शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ देवेन्द्र शर्मा, 16 ग्वालियर विधानसभा के विधायक डॉ. सतीश सिकरवार, मप्र कांग्रेस कमेटी के महासचिव सुनील शर्मा, के नेतृत्व में आज आकाशवाणी थाठीपुर रोड स्थित वीरांगना झलकारी बाई 190वीं जयंती के अवसर पर उनकी प्रतिमा पर माल्यपर्ण कर एवं शाम को दीप प्रज्वलित कर वीरंगना झलकारी बाई पुष्पांजली अर्पित की।

शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ देवेन्द्र शर्मा, 16 ग्वालियर विधानसभा के विधायक डॉ. सतीश सिकरवार, मप्र कांग्रेस कमेटी के महासचिव सुनील शर्मा नेवीरांगना झलकारी बाई के त्याग बलिदान कुर्बानी को नमन करते हुए कहा कि महारानी लक्ष्मीबाई के साथ मिलकर अंग्रेजी हुकुमत के छक्के छुटाने में ओर भारत की आजादी के आंदोलन में झलकारी बाई ने देष की महिलंओ केा अंग्रेजी हुकुमत के खिलाफ जंग करने का आव्हान किया कांग्रेस वीरांगना झलकारी बाई केा नमन करती है।  

कार्यक्रम में जिला कार्यवाहक अध्यक्ष अमर सिंह माहौर शोभाराम माहोर, गिर्राज चंदोरिया नगर पाल आर्य, जीतू कुशवाह, संदीप यादव, महेन्द्र शर्मा, अशोक डबरिया, कुलदीप मगरैया, प्रेम बनोरिया, राजेश वर्मा, राजेश माहेार, सुधीर मंडेलिया, बृजकिशोर आर्य,  आदि उपस्थित थे।

 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

जिले के सरकारी स्कूलों में मनाए गए प्रवेशोत्सव

नव प्रवेशी बालिकाओं का पुष्पाहारों से स्वागत कर उन्हें पाठ्य पुस्तकों के सैट सौंपे ग्वालियर 1 अप्रैल । स्कूल चलें अभियान के तहत अप्रैल माह क...