वीरांगना झलकारी बाई ने आजादी के आंदोलन में महान योगदान दिया अंग्रेजी हुकुमत को हिला कर रख दिया: डॉ. देवेन्द्र शर्मा

  रविकांत दुबे  AD News 24

ग्वालियर । शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ देवेन्द्र शर्मा, 16 ग्वालियर विधानसभा के विधायक डॉ. सतीश सिकरवार, मप्र कांग्रेस कमेटी के महासचिव सुनील शर्मा, के नेतृत्व में आज आकाशवाणी थाठीपुर रोड स्थित वीरांगना झलकारी बाई 190वीं जयंती के अवसर पर उनकी प्रतिमा पर माल्यपर्ण कर एवं शाम को दीप प्रज्वलित कर वीरंगना झलकारी बाई पुष्पांजली अर्पित की।

शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ देवेन्द्र शर्मा, 16 ग्वालियर विधानसभा के विधायक डॉ. सतीश सिकरवार, मप्र कांग्रेस कमेटी के महासचिव सुनील शर्मा नेवीरांगना झलकारी बाई के त्याग बलिदान कुर्बानी को नमन करते हुए कहा कि महारानी लक्ष्मीबाई के साथ मिलकर अंग्रेजी हुकुमत के छक्के छुटाने में ओर भारत की आजादी के आंदोलन में झलकारी बाई ने देष की महिलंओ केा अंग्रेजी हुकुमत के खिलाफ जंग करने का आव्हान किया कांग्रेस वीरांगना झलकारी बाई केा नमन करती है।  

कार्यक्रम में जिला कार्यवाहक अध्यक्ष अमर सिंह माहौर शोभाराम माहोर, गिर्राज चंदोरिया नगर पाल आर्य, जीतू कुशवाह, संदीप यादव, महेन्द्र शर्मा, अशोक डबरिया, कुलदीप मगरैया, प्रेम बनोरिया, राजेश वर्मा, राजेश माहेार, सुधीर मंडेलिया, बृजकिशोर आर्य,  आदि उपस्थित थे।

 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

चोरों के हौसले बुलंद थाने से महज 100 मीटर दूरी से चोरी कर ले गए मोटरसाइकिल

         टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार  टीकमगढ़ :- बम्होरी कला के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय  सी. एम .राईज स्कूल के सामने से एवं थ...