अखिलभारतीय "जैन ज्योतिषाचार्य परिषद" के चतुर्थ अधिवेशन त्रिलोक तीर्थ बड़ा गांव में 19 नबम्बर को होने जा रहा है।
इस अधिवेशन में भारत के अनेक राज्यों दिल्ली, बम्बई, हरियाणा,अहमदाबाद,सूरत उज्जैन,इंदौर, भोपाल,जबलपुर, आगरा, अलवर,झाँसी, बनारस,लखनऊ, जयपुर, अजमेर,किशनगढ़, जोधपुर आदि शहरों से लगभग 200 सौ से अधिक जैन ज्योतिषाचार्य, प्रतिष्ठाचार्य भाग ले रहे हैं।अधिवेशन में जीवन की अनेक कठिनाईयों को ज्योतिष के उपायों द्वारा कितना,कैसे कम किया जा सकता है। विषय पर शोधपत्र बाचन होगा। ग्वालियर के ज्योतिषाचार्य डॉ हुकुमचंद जैन भी इसमें अपना शोधपत्र बाचन करेंगे और विषय पर बोले विद्वानों के आलेखों की समीक्षा में शामिल रहेंगे।
इस अधिवेशन की अध्यक्षता दिल्ली से पधारे श्री *रवि जैन (गुरुजी)* पारस चेनल फेम करेंगे।
सकारात्मक शोधपत्र का चयन समीक्षा द्वारा निर्णायक कमेटी करेगी और शोधार्थीओ का सम्मान किया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें