रविकांत दुबे AD News 24
जिले में हुए नवाचारों को सराहा और योजनाओं के क्रियान्वयन पर की चर्चा
ग्वालियर ।अटल विहारी वाजपेयी सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान की मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री जी. वी. रश्मि एवं सदस्य सचिव श्री स्वतंत्र कुमार ने जिले के विभागीय अधिकारियों की बैठक लेकर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन के बारे में जानकारी ली। साथ ही योजनाओं को और प्रभावी बनाने के लिये उपयोगी बातें बताईं और सुझाव भी लिए। जिले के अंतर्गत विभिन्न विभागों द्वारा किए गए नवाचार भी उन्होंने जाने।
गुरूवार को यहां कलेक्ट्रेट के सभागार में आयोजित हुई बैठक में संभाग आयुक्त श्री आशीष सक्सेना, कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री अमित सांघी, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आशीष तिवारी व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री हितिका वासल सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।
अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान के अधिकारियों ने बैठक से पहले ग्वालियर जिले सहित संभाग के अन्य जिलों के मैदानी क्षेत्र में पहुँचकर योजनाओं की जमीनी हकीकत भी जानी है। संस्थान की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती जी. वी. रश्मि ने ग्वालियर जिले में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा स्कूलों के ऑनलाइन मॉनीटरिंग सिस्टम और राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत स्व-सहायता समूहों के जरिए महिलाओं के आर्थिक व सामाजिक सशक्तिकरण के लिये किए गए सफल प्रयासों की सराहना की।
संस्थान के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं सदस्य सचिव ने स्वास्थ्य सेवाओं पर चर्चा के दौरान हर माह जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित करने पर बल दिया। साथ ही कहा कि पहली तिमाही के भीतर हर गर्भवती माता का पंजीयन होना चाहिए। जिससे सुरक्षित प्रसव के साथ-साथ गर्भवती माताओं को सरकार की योजनाओं का लाभ मिल सके। उन्होंने जल-जीवन मिशन के तहत जिले के ग्रामीण अंचल में मूर्तरूप लेने जा रहीं नल-जल योजनाओं को समय पर पूरा कराने को कहा। साथ ही शतप्रतिशत स्कूलों व आंगनबाड़ी केन्द्रों में भी जल जीवन मिशन के तहत पेयजल की व्यवस्था करने पर जोर दिया। किसानों को कम पानी व कम लागत में अधिक पैदावार देने वाली फसलें अपनाने के लिये प्रोत्साहित करने की बात भी अधिकारी द्वय ने बैठक में कही। बैठक में पंचायत एवं ग्रामीण विकास, कृषि, पशुपालन, मत्स्य पालन, पुलिस व वन विभाग की गतिविधियों पर भी चर्चा हुई। साथ ही उपयोगी सुझावों का आदान-प्रदान भी किया।
संभाग आयुक्त श्री आशीष सक्सेना ने महिला बाल विकास व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जन्म लेने वाले हर बच्चे की ट्रेकिंग हो। उन्होंने सिंगल ट्रेकिंग सिस्टम विकसित करने पर बल दिया। साथ ही यह भी निर्देश दिए कि ग्रामीण अंचल में स्थित प्रसूति केन्द्रों की सेवाओं को सुदृढ़ करें, जिससे ग्रामीण गर्भवती महिलाओं को सुरक्षित प्रसव के लिये शहर के अस्पताल आने की जरूरत न रहे।
कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने जिले में कृषि सुधार, उद्यानिकी को बढ़ावा, कुपोषण निवारण व एनआरएलएम के तहत महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिये किए गए प्रयासों की जानकारी दी। जिला पंचायत सीईओ श्री तिवारी ने मनरेगा सहित अन्य ग्रामीण विकास योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति बताई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें