खाद की समस्या को लेकर किसान पहुँचे एसडीएम कार्यालय

      अजय अहिरवार AD News 24

जतारा-किसानो को समय पर खाद ना मिलना बहुत बड़ी समस्या बनी हुई है।अभी फसल बुबाई का सीजन चल रहा है लेकिन किसान खाद के लिये दर दर भटक रहे है किसान अपनी पीड़ा अधिकरीयो को सुना रहे है।किसानो ने बताया की यदि खाद समय पर नही मिला तो हम किसानो को भारी क्षति का सामना करना पड़ेगा,हमारे तो खाने के लाले पड़ जायेगे, खाद की समस्या को लेकर ग्राम रामगढ़,चन्द्रपुरा,हृदय नगर,पठरा  के किसान जतारा तहसील एस डी एम साहब को अपनी समस्या सुनाने पहुँचे मगर एसडीएम साहब से किसानो की मुलाकात नही हो पाई इसी दौरान जतारा एसडीएम श्री सी पी पटेल साहब से फोन पर चर्चा हुई तो उन्होने तुरंत ही मामले को संज्ञान मे लिया और सोसाइटी वालो से किसानो को खाद देने के लिये कहा वही किसानो ने तहसीलदार श्री मति दिव्या जैन को भी अपनी खाद की समस्या सुनाई  तो तहसीलदार दिव्या जैन ने तुरंत सोसाइटी वालो को फोन करके किसानो की समस्या सुलझाई और कहा की किसानो को खाद उपलब्ध कराये।और कहा की आगे भी कोशिश करेगे की किसानो को खाद की कमी ना हो।इस मौके पर काफी संख्या मे किसान मौजूद रहे।

     

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

24 अक्टूबर 2024, गुरुवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:28 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:41 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...