राष्ट्रीय संत श्री गाडगे महाराज सभी के प्रेरणास्त्रोत - केन्द्रीय मंत्री सिंधिया

रविकांत दुबे AD News 24

ग्वालियर ।  केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रजक समाज द्वारा आयोजित सामाजिक चर्चा में कहा कि समाज द्वारा किये जा रहे कार्य सराहनीय है। आपसे मेरा पुराना रिस्ता है जब हमारे पूर्वज महाराष्ट्र में निवास करते थे तब आपके संत श्री गाडगे महाराज से उनके संबंध काफी घनिष्ठ थे। उनके पदचिन्हों पर चलने का मौका सभी को मिलना चाहिए। वह हम सभी के प्रेरणास्त्रोत हैं। 

आनंद नगर में आयोजित रजक समाज के सामाजिक चर्चा कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री श्री सिंधिया ने कहा कि संत श्री गाडगे महाराज आपके ही संत नहीं है, बल्कि वह सभी के संत है उनके द्वारा समाज सुधार के लिए किए गये कार्यों को हमेशा याद रखा जाएगा। साथ ही कहा आपके द्वारा दिये गए सभी प्रस्तावों पर मैं मुख्यमंत्री व केन्द्र सरकार में बात करूंगा, शीघ्र ही सभी प्रस्तावों पर उचित हल मिलेगा।   

कार्यक्रम में रजक समाज द्वारा केन्द्रीय मंत्री श्री सिंधिया को चार प्रस्ताव दिये। जिसमें रजक समाज द्वारा अवगत कराया गया कि उनका समाज मध्य प्रदेश के तीन जिलो में अनुसूचित जाति में आता है तथा शेष जिलों में पिछडा वर्ग में आता है। उन्होंने पूरे प्रदेश में रजक समाज को अनुसूचित जाति में दर्ज करने के लिए केन्द्रीय मंत्री श्री सिंधिया को प्रस्ताव दिया। 

इसके साथ ही उन्होंने बरा गांव में धोबी घाट बना हुआ है, उस पर से अतिक्रमण हटाया जाकर समाज के नाम लीज पर देने के लिए आग्रह किया। साथ ही राष्ट्रीय संत श्री गाडगे महाराज की जयंती पर शासकीय आवास घोषित किये जाने के लिए भी प्रस्ताव दिया।  इसके साथ ही 2013 में शासन द्वारा बनाये गए वस्त्र वक्व मंडल में अध्यक्ष एवं अन्य पदाधिकारियों की नियुक्ति किये जाने के लिए प्रस्ताव दिया।  

इस अवसर पर पूर्व विधायक श्री मदन कुशवाह, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री कमल माखीजानी, पूर्व साडा अध्यक्ष श्री राकेश जादौन, प्रदेश अध्यक्ष रजक समाज श्री राकेश वर्मा, जिलाध्यक्ष रजक समाज श्री सुरेश भास्कर, शिक्षक श्री लक्ष्मन प्रसाद रजक सहित बडी संख्या में रजक समाज के लोग उपस्थित रहे। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

ओबीसी महासभा ने कलेक्टर के नाम दस सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

तहसीलदार की गैर मौजूदगी में पटवारी ने लिया ज्ञापन भाजपा और कांग्रेस जनप्रतिनिधियों के खिलाफ मुर्दाबाद के लगाए नारे Aapkedwar news–अजय अहिरवा...