हुजरात मार्केट एसोसिएशन के व्यापारियों की बैठक चेम्बर में संपन्न

ग्वालियर i हुजरात मार्केट एसोसिएशन के व्यापारियों की आज एक बैठक का आयोजन चेम्बर भवन में किया गया  आज की बैठक में  उपस्थित चेम्बर अधयक्ष विजय गोयल, संयुक्त अधयक्ष प्रशांत गंगवाल, उपाधयक्ष पारस जैन, मानसेवी सचिव डॉ. प्रवीण अग्रवाल, मानसेवी संयुक्त सचिव ब्रजेश गोयल, कोषाधयक्ष वसंत अग्रवाल ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति के माधयम से बताया कि ग्वालियर के विकास हेतु स्मार्टसिटी और प्रशासन द्बारा किये जा रहे विकास कार्यो के तहत हुजरात मार्केट के व्यापारियों की उत्पन्न समस्या के समाधान हेतु व्यापारियों की मांग पर आज की बैठक आहूत की गई हैा

आज की बैठक  में उपस्थित हुजरात मार्केट एसोसिएशन के पदाधिकारियों तथा सदस्य व्यापारियों ने अपने अपने विचार प्रस्तुत किये जिन पर चेम्बर पदाधिकारियों ने चर्चा की ओर विचारोपरांत निम्न बिन्दुओं पर सर्वसम्मति से प्रशासन के साथ बैठकर चर्चा किये जाने का तय किया गया

1 भूतल मंजिल की दुकानें तल मंजिल पर दी जावें

2 अस्थायी दुकानों में पर्याप्त स्थान दिया जावे

3 निर्माण कार्य निर्धारित समय सीमा में पूर्ण हो

4 दुकान के निर्माण के बाद कोई राशि की मांग न की जावें

5 प्रत्येक दुकानदार के साथ लिखित में अनुबंध किया जावें

आज की बैठक  में अयक्ष विजय गोयल, उपाधयक्ष पारस जैन, मानसेवी सचिव डॉ. प्रवीण अग्रवाल,  कोषाधयक्ष वसंत अग्रवाल व हुजरात मार्केट एसोसिएशन के मनोज कुमार गुप्ता अधयक्ष, अजीत कुकरेजा उपाधयक्ष, विजय भावनानी सचिव, सुदीप जैन कोषाधयक्ष, रवीन्द्र काके मीडिया प्रभारी तथा एसोसिएशन के सदस्य गण उपस्थित थे   

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

बम्हौरी कलां में आग लगने से मकान जलकर हुआ खाक

                 नगदी समेत लाखों का नुकसान              टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार  टीकमगढ़:- जनपद पंचायत पलेरा अंतर्गत ग्राम पंचायत...