11 दिसंबर 2021 का राशिफल

  पं. रविकांत दुबे 

मेष राशि

 आज बड़ों का आदर करने में अग्रणी रहेंगे. परिवार में किसी समारोह के आयोजन की वजह से आप उत्साहित रहेंगे. पारिवारिक जीवन में होने वाली समस्याओं का अंत होगा. वाणी पर काबू रखें. कुछ लोगों को व्यापारिक और शैक्षिक लाभ मिलेगा. शनिदेव की कृपा से बेरोजगारों को नौकरी मिलने की संभावना है. अगर आप अपनी चीजों का ध्यान नहीं रखेंगे, तो उनके खोने या चोरी होने की संभावना है. गायत्री मंत्र का जप करें, परिवार में आपसी सामंजस्य बना रहेगा .

 वृष राशि

 आपके लिए समय अच्छा हो सकता है. पैसों से जुड़े कुछ मामलों पर आपको ध्यान देना होगा. हर तरह की चुनौतियों के लिए तैयार रहें. नई बातें जानने के लिए आप उत्सुक हो सकते हैं. आज आप किसी को महत्वपूर्ण मामले में कारगर राय दे सकते हैं. पुराने किसी नुकसान की भरपाई हो सकती है. आज फ्री होकर काम करें . भाइयों, दोस्तों और साथ काम करने वालों से मदद मिल सकती है. गौ माता का आशीर्वाद लें, आर्थिक पक्ष मजबूत होंगे.

मिथुन राशि

 करियर में तरक्की के सुनहरे अवसर मिल सकते हैं. वरिष्ठ अधिकारियों से सहयोग प्राप्त होता. बिजनेस  के सिलसिले में विदेश यात्रा करनी पड़ सकती है. परिवार में आपके गुणों की प्रशंसा हो सकती है, आपका मन प्रसन्न रहेगा. नयी तकनीक को अपनाने से आपके धन में वृद्धि हो सकती है. ब्राह्मण को भोजन कराएं, कारोबार में बढ़ोतरी होगी.

कर्क राशि

आपको अपनी सेहत के प्रति ज़्यादा सावधानी बरतने की ज़रूरत है, ख़ास तौर पर रक्तचाप के मरीज़ों को. अचानक आए अप्रत्याशित ख़र्चे आपके ऊपर आर्थिक तौर पर बोझ डाल सकते हैं. जिसके साथ आप रहते हैं, उससे वाद-विवाद करने से बचें. यदि कोई समस्या है, तो उसे शान्ति से बातचीत करके सुलझाएं. सैर-सपाटे पर जाने का कार्यक्रम बन सकता है, जो आपकी ऊर्जा और उत्साह को तरोताज़ा कर देगा. आज आपका कोई छुपा विरोधी आपको ग़लत साबित करने की पुरज़ोर कोशिश करेगा. तनाव से भरा दिन, जब नज़दीकी लोगों से कई मतभेद उभर सकते हैं. मुमकिन है कि आज आपका जीवनसाथी ख़ूबसूरत शब्दों में यह बताए कि आप उनके लिए कितने क़ीमती हैं. मंदिर में घी का दीपक जलाएं, कोई भी फैसला लेने में सक्षम होंगे.

सिंह राशि

अपने व्यस्त कामकाज के कारण यह दिन आपके लिए थोड़ा परेशानी वाला होगा पर अच्छी बात यह है की शाम तक सारी परेशानियों के अंत के साथ-साथ आपको धन व पदोन्नति की संभावना है. बड़ों के आशीर्वाद से आप सभी मुश्किल कार्य आसानी से कर सकते हैं. व्यापारिक क्षेत्रों में प्रगति करेंगे. आपके कारोबार में दिन दूनी रात चौगुनी तरक्की होगी. प्रॉपर्टी खरीदने के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा. हनुमान जी को बूंदी का भोग लगाएं, पारिवारिक रिश्ते मजबूत होंगे.

कन्या राशि

आपके लिए समय अच्छा कहा जा सकता है. पैसों से संबंधित परेशानी खत्म होने के योग बन रहे हैं. आज आपको किसी खास इंसान से सलाह या मदद भी मिल सकती है. कार्यक्षेत्र में आप काफी सक्रिय रहेंगे. आपके ज्यादातर मामले आसानी से सुलझ सकते हैं. किसी भरोसेमंद व्यक्ति से अपने मन की बात शेयर कर सकते हैं. समस्याओं का समाधान आसानी से मिलने की संभावना है. किसी बुजुर्ग व्यक्ति की मदद कर सकते हैं. ज्यादातर काम समय पर पूरे होने के योग बन रहे हैं. जमीन-जायदाद से फायदा हो सकता है. मंदिर जाकर कुछ समय बिताएं, आपका मन प्रसन्न रहेगा.

तुला राशि 

आज का दिन अच्छा रहेगा . आपको अपनी प्रतिष्ठा में वृद्धि लाने के लिए कई अवसर मिल सकते हैं. राजनीति से जुड़े लोगों के लिए दिन अच्छा है, किसी बड़ी राजनैतिक पार्टी का हिस्सा बन सकते हैं. ऑफिस में दिन सामान्य बीतेगा. काम की अधिकता थोड़ी ज्यादा हो सकती है. घर में नए मेहमान के आने की संभावना है, जिससे आपका मन खुश रहेगा.  गणेश जी की आरती करें, आपका दिन बेहतर गुजरेगा.

वृश्चिक राशि 

धार्मिक और आध्यात्मिक रुचि के काम करने के लिए अच्छा दिन है. आपकी ग़ैर-यथार्थवादी योजनाएँ आपके धन को कम कर सकती हैं. आपके फ़ैसले में माता-पिता की मदद अहम साबित होगी. एक बार आप अपने हमक़दम को हासिल कर लें, तो ज़िन्दगी में किसी और की ज़रूरत नहीं होती. इस बात को आज आप गहराई से महसूस करेंगे. आपको अपने काम में बहुत बड़ा फ़ैसला लेना पड़ सकता है. समय पर तेज़ क़दम उठाना आपको औरों से आगे ले जाएगा. आप अपने सहकर्मियों से कोई उपयोगी सलाह भी पा सकते हैं. कुछ लोगों के लिए आकस्मिक यात्रा दौड़-भाग भरी और तनावपूर्ण रहेगी. वैवाहिक जीवन के कई फ़ायदे भी होते हैं और आप उन्हें आज हासिल कर सकते हैं. सूर्यदेव को जल अर्पित करें, जीवन में दूसरों का सहयोग मिलता रहेगा.

धनु राशि 

आज आप उन्नति करेंगे. आपका रुतबा और शोहरत दोनों बढ़ेगी. लंबे समय से चली आ रहीं सभी प्रकार की समस्याएं समाप्त होने वाली है. घर में चारो तरफ से खुशियां ही खुशियां आयेंगी. व्यापार और नौकरी के क्षेत्र में आपको बहुत सफलताएं मिलेंगी. आप किसी यात्रा पर जा सकते हो. धन के मामले में उतार चढ़ाव की स्थिति बनी रहेगी. नौकरी करने वाले लोगों को पदोन्नति मिल सकती हैं.  हनुमान चालीसा का पाठ करें, धन लाभ होंगे.

मकर राशि

मौका मिले तो थोड़ा आराम कर लें. किसी योजना पर आप काम कर रहे हैं, तो पैसों की स्थिति में सुधार होने की संभावना बन रही है. जीवनसाथी के लिए कोई छोटा-मोटा गिफ्ट खरीद सकते हैं. निजी परेशानियां सुलझाने में भी सफलता मिलेगी. थोड़ा सोच-विचार और बातचीत करेंगे, तो सब सुलझ सकता है. लोगों से बातचीत करेंगे तो कई नए विचार आपके सामने आ सकते हैं. करियर में फायदा होने के योग बन रहे हैं. नई शुरुआत के लिए भी दिन अच्छा हो सकता है. कामकाज बेहतर ढंग से कर पाएंगे. बिजनेस में सफलता मिल सकती है. छोटे बच्चों को पेन गिफ्ट करें, आपके सभी परेशानियों का हल निकलेगा.

कुंभ राशि

आज आपका दिन फेवरेबल रहेगा. जीवनसाथी के साथ आपके संबंध मधुर बनेंगे. कार्यक्षेत्र में कुछ लोगों से पूरा-पूरा सहयोग मिलेगा. इनकम के नए रास्ते खुलेंगे. कुछ दिनों से रुका हुआ काम आज पूरा हो जायेगा. इस राशि के स्टूडेंट्स के लिए आज का दिन अनुकूल है. ऑफिस में अपनी मन की बात रखने से कुछ लोगों का सहयोग प्राप्त होगा. बहते जल में तिल प्रवाहित करें, सभी कार्यों में सफलता हासिल होगी.

मीन राशि

जीवन-साथी ख़ुशी की वजह साबित होगा. आप पैसा बना सकते हैं, बशर्ते आप अपनी जमा-पूंजी पारंपरिक तौर पर निवेश करें. आपकी ज्ञान की प्यास आपको नए दोस्त बनाने में मददगार साबित होगी. आज के दिन रोमांस में बाधा आ सकती है, क्योंकि आपके प्रिय का मूड ज़्यादा अच्छा नहीं है. दफ़्तर में आपको कुछ उबाऊ काम करना पड़ सकता है. सड़क पर बेक़ाबू गाड़ी न चलाएं और बेजा ख़तरा मोल लेने से बचें. मुमकिन है कि यह आपके वैवाहिक जीवन के सबसे ख़राब दिनों में से एक हो. जरूरतमंद को वस्त्र दान करें, प्रेम-संबंध मजबूत होंगे.


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

एक ब्रोकर से एक विश्व गुरु का संवाद

  मैंने बचपन से ' कास्ट ' के बारे में सुना था। बड़ा हुआ तो   ब्रॉडकास्ट,और फोरकास्ट के बारे में  सुना अब ,बुढ़ापे में पॉडकास्ट के बारे...