12 दिसंबर 2021 का राशिफल


पं. रविकांत दुबे 

मेष राशि

आज आपका दिन अच्छा रहेगा.आपका स्वास्थ्य पहले की अपेक्षा बढ़िया रहेगा. आपके उत्साह में वृद्धि हो सकती है.आपकी यात्रा सुखद रहेगी. आपकी कुछ ऐसे लोगों से मुलाकात होगी, जो आगे चलकर आपको फायदा पहुंचा सकते हैं. आपका आर्थिक पक्ष मजबूत रहेगा. किसी जरूरतमंद की आप हेल्प करेंगे. किसी काम में दोस्तों से मदद मिल सकती है. गायत्री मंत्र का जप करें, सभी कामों में फायदा होगा.


वृष राशि

 आज आप अपने कारोबार और व्यवसाय में अच्छी सफलता प्राप्त करेंगे. आज आपको शुभ संदेश भी प्राप्त हो सकते हैं. आज का दिन आपके साथ है, इसलिए आज आपको मित्रों व परिवार के लोगों का पूरा सहयोग प्राप्त होगा. अगर आप सांसारिक आनन्द की कामना रखते हैं तो, किसी विपरीत लिंग वाले व्यक्ति के कारण आपकी इच्छा पूर्ण होने की संभावना है.

जो लोग बीमार हैं आज चिकित्सक से सलाह लें, उन्हें लाभ मिलेगा. आज आप अपने विपरीत लिंग वाले व्यक्ति के साथ आनन्द की अनुभूति प्राप्त कर सकते हैं. पक्षियों को दाना खिलाएं, पारिवारिक रिश्ते बेहतर होंगे.


मिथुन राशि 

रविवार के दिन मिथुन राशि वालों पर सूर्यदेव की कृपा दृष्टि लगातार बनी रहेगी. संतान के दायित्व की पूर्ति होगी. जीवनसाथी का सहयोग व सानिध्य मिलेगा. कार्यों में संलग्न होने से सुयश मिलेगा. जीवन साथी के साथ आप कहीं बाहर घूमने जा सकते हैं इससे आप का मन प्रसन्न रहेगा. आज आपको नौकरीपेशा में निजी क्षेत्र के माध्यम से बड़ा पद मिलने की संभावना है. मिली-जुली प्रतिक्रियाएं लक्ष्य को प्रभावित कर सकती हैं. ॐ नम: शिवाय मंत्र का 11 बार जाप करें, आपका मन प्रसन्न रहेगा.


कर्क राशि 

एक साथ कई काम हाथ में न लें. आप परेशानी में भी पड़ सकते हैं. कामकाज में या तो मन कम लगेगा या रुकावटें आ सकती हैं. लेन-देन में सावधानी रखें. इस राशि के कुछ लोग अपनी मेहनत और नतीजों से असंतुष्ट हो सकते हैं. कई लोग आपसे कॉन्टैक्ट करने की कोशिशकर सकते हैं. कई तरह की सूचनाएं भी आपको मिल सकती हैं. बदन या सिर दर्द से परेशानी हो सकती है. मंदिर जाकर भगवान का दर्शन करें, आपके साथ सब अच्छा होगा.


सिंह राशि 

आज आपका दिन ठीक-ठाक रहेगा. आपको परिवार का पूर्ण सहयोग मिल सकता है. आपके मान-प्रतिष्ठा में बढ़ोतरी हो सकती है. परिवार के किसी फंक्शन में व्यस्त हो सकते हैं. लेन-देन करने से बचें. आज मेहनत ज्यादा करनी पड़ सकती है. जीवनसाथी के सहयोग में कमी आ सकती है. पुराने मामलों से मूड खराब हो सकता है. कामकाज के मामले में आप थोड़े सुस्त रह सकते हैं. अनाथालय में कुछ गिफ्ट करें, जीवनसाथी के साथ आपके रिश्ते मजबूत होंगे.


कन्या राशि 

आज दिन खुशियां भरा रहेगा. जीवन साथी से सम्बन्ध खुशी प्रदान करेगा और प्रेम सम्बंधो सुधार होगा. बच्चों से जुड़े मामलो में अनुकूल फल की प्राप्ति होगी. यात्रा सुखदाई और फलदाई रहेगी. सफेद रंग आज आपके लिए शुभ और अनुकूल है. प्रेम सम्बन्धों के लिए आज का दिन शुभ है. पारिवारिक जीवन से आज आपको खुशियॉं मिल रही है. व्यापारिक साझेदारों के साथ अपने संबंधो का अवलोकन कीजिए. अपनी दृष्टि साफ और स्पष्ट रखें आप अपने करियर में और बेहतर करने के लिए बेताब रहेंगे. आप आएं हुए अवसरों के भरपूर प्रयोग मे लगे रहेंगे. किन्तु पाप ग्रही प्रभाव होने से आपकी यह राह आसान नहीं रहेगी. गाय को रोटी खिलाएं, आपके धन में वृद्धि होगी.


तुला राशि

आज आप अपनी ऊर्जा को बेकार चीजों पर बर्बाद ना करें. अपने कार्यों पर ध्यान केंद्रित करें. सूर्यदेव की कृपा से तुला राशि वाले लोगों की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और घर परिवार में खुशियां ही खुशियां आएंगी. आपकी आय अच्छी होगी परन्तु आपके खर्चों में भी वृद्धि होने की संभावना है और इससे आपके बजट में असंतुलन पैदा हो सकता है. अपने से बड़ों का आशीर्वाद लें, आपके सभी दुखों का निवारण होगा.

 

वृश्चिक राशि 

कार्यक्षेत्र में परेशानियां बढ़ सकती हैं. बिजनेस के कुछ जरूरी काम अधूरे रह सकते हैं. अधिकारियों से सहयोग नहीं मिल पाएगा. आपके साथ कोई कानूनी मामला चल रहा है, तो बेहतर रहेगा कि कोई भी बड़ा कदम उठाने से पहले सोच लें. दूसरों के साथ संबंध तनावपूर्ण भीहो सकते हैं. ऑफिस और बिजनेस में कुछ चुनौतियां मिल सकती हैं. अपने गुरु को गिफ्ट दें, सबके साथ संबंध बेहतर होंगे.

 

धनु राशि 

आज प्रेम-प्रसंगों में सफलता मिलेगी. परिवार में सुख शांति बनी रहेगी. स्वयं को अधिक उर्जावान महसूस करेंगे. बड़े-बुजुर्गों का प्रेम मिलेगा. किसी सोशल वर्क में सम्मिलित होंगे. सांसारिक मामलों में प्रसन्नता मिलेगी. ज़रूरी काम समय से पूरे हो जायेंगे. आमदनी बढ़ाने के लिए आपको नए आइडिया मिलेंगे. मंदिर में फल का दान करें, आपकी मनोकामना पूरी होगी.


मकर राशि

आज आप कोई पत्र, अथवा महत्वपूर्ण संदेश प्राप्त कर सकते हैं. क्रय-विक्रय के लिए दिन अच्छा रहेगा. किसी योजना पर कार्य शुरू करने के लिए एवं यात्रा के लिए दिन शुभ है. ऑंख और चेहरे की सुरक्षा के प्रति आज विशेष ध्यान दें. आज स्वादिष्ट भोजन के भी योग हैं, परंतु खान पान में अति से बचना श्रेयकर होगा. अपने परिवार और पड़ोसियों के साथ शान्ति और समन्वय बनाए रखें, यह आपके लिए उत्तम होगा. शिवलिंग पर जल चढ़ाएं, करियर में सफलता मिलेगी.


कुंभ राशि 

आज समाज में आपका सम्मान बढ़ेगा. कठिन वित्त एक महत्वपूर्ण परियोजना को आगे बढ़ा सकता है. भौतिक सुखों की प्राप्ति होगी और दांपत्य जीवन सुखमय होगा. आज आप अपने परिवार के साथ कहीं घूमने जा सकते हैं. संदिग्ध आर्थिक लेन-देन में फँसने से सावधान रहें. आज धार्मिक कार्यों में आपका समय बीतेगा. आपकी सामाजिक गतिविधियों में रुचि रहेगी. आज नए निवेश करने का सही समय है. शिवलिंग पर जल चढ़ाएं, करियर में सफलता मिलेगी.


मीन राशि

निवेश करते समय सावधानी रखें. धन हानि की संभावना है. मीन राशि के स्टूडेंट्स को ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी. किसी बात पर जीवनसाथी से अनबन हो सकती है. फालतू खर्चा करने से बचें. लंबी-चौड़ी बातें करने से बचें. आपको एक्स्ट्रा दौड़-भाग करनी पड़ सकती है. कोईकरीबी व्यक्ति आपका गलत फायदा भी उठा सकता है. सेहत थोड़ी खराब हो सकती है. एलर्जी या जोड़ों का दर्द भी हो सकता है. मंदिर में घी का दान करें, सफलता आपके कदम चूमेगी.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

बम्हौरी कलां में आग लगने से मकान जलकर हुआ खाक

                 नगदी समेत लाखों का नुकसान              टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार  टीकमगढ़:- जनपद पंचायत पलेरा अंतर्गत ग्राम पंचायत...