ग्रेटर ग्वालियर आटो रिक्शा चालक संघ की बैठक 19 को

ग्वालियर । ग्रेटर ग्वालियर आटो रिक्शा चालक संघ की बैठक 19 को बुलाई गई है । संघ के  अध्यक्ष मंगल सिंह रावत ने प्रेस को जारी एक विज्ञप्ति में बताया कि परिवहन विभाग की तानशाही एवं अफसरशाही के द्वारा गरीब आटो रिक्शा का जबरन चालानी कार्यवाही करने तथा 15 हजार रूपये जुर्माना प्रति आटो रिक्शा चालक से लिये जाने से ऑटोरिक्शा चालको में रोष व्याप्त है जिसको लेकर संघ द्वारा 19 दिसम्बर  को फूलबाग डॉ0 अम्बेडकर पार्क पर दोपहर 2 बजे एक आवश्यक बैठक  बुलाई गई है । 

ग्रेटर ग्वालियर आटो रिक्शा चालक संघ के अध्यक्ष मंगल सिंह रावत ने सभी ऑटो रिक्शा मालिक एवं चालको से अपील की है 19 दिसम्बर को आवश्यक  बैठक में दोपहर 2 बजे सम्मिलित होकर बैठक को सफल बनावे । 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

अब चांदी ही चांदी ,मगर किसकी ?

  आज कोई पोलटिकल या कम्युनल बात नहीं होगी क्योंकि आज का मुद्दा तेजी से उछल रही चांदी है चांदी को रजत भी कहा जाता है।  रजतपट का नाम तो आपने स...